बीकानेर /बहुजन क्रांति मोर्चा बीकानेर की एक मीटिंग रखी गई जिसमें यह निर्णय लिया गया की एनआरसी सी. ए. ए. तथा एनपीआर के विरोध में 29 तारीख को भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसमें बीकानेर बंद करवाने का भी निर्णय लिया गया है बंद करने के संदर्भ में कई संगठनों ने व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया जिसमें मुस्लिम समाज ने भी अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की वह साथ रह करके इसको बंद को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया मुस्लिम समाज की ओर से मुख्य लोगों में पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद पूर्व, उपमहापौर अरुण राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्दुल मजीद खोखर ,बाबूभाई गुलाम मुस्तफा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश के संयोजक अता हुसैन कादरी हाफिज, मुनीर अहमद एडवोकेट मोहब्बत अली, मौलाना रमजान, जामी ए ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा, मोहम्मद अब्दुल राठौड़ सलीम लोहार ,सैयद मुख्तार ,शम्मी सैयद, महबूब अली ,मोहम्मद गोरी पार्षद फिरोज अब्बासी ऑफिस जलालुद्दीन याकून महबूब अली वसीम मोहम्मद गोरी यकीनन उद्दीन दरगाह अख्तर अली मुजीब उर रहमान हाफिज नौशाद अकबर खादी अख्तर अली जावेद कलर शहीद भाई सय्यद मैं पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान ने भी पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया देशव्यापी सामाजिक संगठन भीम सेना बीकानेर जिला प्रभारी सुरेश सांवरिया ने भी पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की महेंद्र मेघवाल प्रदेश प्रमुख भीम सेना ने भी पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया भीम आर्मी के अध्यक्ष पवन द्रविड़ में भी पूर्ण समर्थन में सहयोग करने का आश्वासन दिया राजकुमार हटीला क्षमता सैनिक अध्यक्ष ने भी पूर्ण आश्वासन दिया फिर सभी लोगों ने मिलकर के कसाईओ की बारी
कसाईओं का मोहल्ला मे हर दुकान में जाकर के पेंप्लेंट दे कर के 29 तारीख को बंद रखने का आह्वान किया गया और लोगों ने पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया गया कल कयम रोड दाऊजी मंदिर रानी बाजार स्टेशन रोड पर भी हर दुकान में संपर्क किया जाएगा और व्यापार मंडल उद्योग मंडल से भी पदाधिकारियों से मिलकर के भी बंद के आह्वान में समर्थन के लिए कहा जाएगा बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से आज संपर्क करने वालों में मिलन गहलोत, उमा सुथार, मोहब्बत अली, दिनेश मूलनिवासी, संतोष परिहार ,लक्ष्मी तवर ,हाजी मकसूद अहमद ,साजिद सुलेमानी जमीन सलीम प्रमुख तारिक उलेमा हिंद आदि लोगों ने जनसंपर्क किया और बंद को सफल करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस काले कानून का विरोध किया जाएगा कल सभी लोग 12:00 बजे दाऊजी मंदिर के पास से हर दुकान में जनसंपर्क करेंगे |

You missed