गहलोत ने बताई सोनिया से माफी की वजह: कहा- जिन विधायकों ने सरकार बचाई थी, उन्हें धोखा कैसे देता
_ भारत का टी-20 सीरीज पर कब्जा


नई दिल्ली।, भारत शुरुआत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज से…। रविवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इसे जीतने के लिए अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रोमांचक मुकाबले में जीत टीम इंडिया के खाते में गई। इस तरह से 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। 7 साल बाद देश में साउथ अफ्रीका से भारत सीरीज जीता है।
अब बात सियासत की…। एक बार फिर गहलोत ने राजस्थान कांग्रेस में खड़े हुए संकट पर बयान देकर माहौल को सियासी रंग दिया है। मीडिया से बातचीत में गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा कि जिन 102 विधायकों ने उनकी सरकार बचाई थी, उन्हें वो धोखा नहीं दे सकते थे।
_गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे।
_श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर मथुरा जिला अदालत में सुनवाई।
_गहलोत ने बताई सोनिया से माफी की वजह, कहा- विधायकों को धोखा कैसे देते
राजस्थान में सात दिन पहले गहलोत समर्थक विधायकों ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी वजह बताई। उन्होंने कहा कि जब यह लगा कि मैं अध्यक्ष बन जाऊंगा तो नया CM आएगा। इससे 102 विधायक इस कदर भड़क गए कि उन्होंने किसी की नहीं मानी। उन्होंने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर भी निशाना साधा।_
_2. मुलायम सिंह यादव मेदांता के ICU में भर्ती, मोदी ने अखिलेश से की बात
_मदांता अस्पताल में भर्ती UP के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव की तबीयत रविवार को ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया है। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया है। उनके इलाज के लिए मेडिकल पैनल बनाया गया है। वह 26 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं। अखिलेश समेत परिवार के सभी लोग अस्पताल पहुंचे हैं।
_गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी बोतल, राजकोट में गरबा देखने गए थे दिल्ली के CM
गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका।
_4. दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराया
_टीम इंडिया ने एक हाई स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में कोई टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए थे।
_फुटबॉल मैच के दौरान 174 की मौत, फैंस मैदान में घुसे और फिर शुरू हुआ तांडव
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान 174 लोग मारे गए, 180 घायल हुए हैं। बीआरआई लीग-1 में दो टीमों के बीच मैच चल रहा था। एक टीम के हारने के बाद उसके फैंस मैदान में घुस गए। पुलिस ने एक्शन लिया तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
_कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
_सैनिटरी पैड पर IAS से भिड़ने वाली रिया को नौकरी:कहा- आवाज उठाने का इनाम मिला; लोग मेरे घर आकर सेल्फी ले रहे
कानपुर हादसे की रूह कंपा देने वाली 40 तस्वीरें: कोरथा में एक साथ जलीं 13 चिताएं, मां बोली- अभी दुनिया भी नहीं देखी थी
_उधमपुर में विस्फोट करने वाला लश्कर का आतंकी गिरफ्तार: पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर रामनगर में दोनों बसों में IED डाला था
नए CDS का पहला आदेश:तीनों सेना प्रमुखों से कहा- थियेटर कमांड बनाएं; चर्चा बहुत हुई, अब इस पर एक्शन का वक्त
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO लीक केस: फॉरेंसिक रिपोर्ट में देरी पर कोर्ट की फटकार, 3 आरोपियों की रिमांड नहीं ईरान में हिजाब के विरोध पर नाक काटी:17 साल की निका का शव कटी हुई नाक और सिर पर 29 घाव के साथ मिला_
_जमीन से चली गोली फ्लाइट में बैठे शख्स को लगी, म्यांमार सरकार ने विद्रोहियों पर लगाया हमले का आरोप, बोली- ये वॉर क्राइम है
म्यांमार में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां जमीन से एक गोली फायर की गई जो प्लेन में बैठे एक शख्स को लग गई। ये शख्स म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के प्लेन में सवार था। हवाई जहाज 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। तभी गोली उसमें बैठे शख्स को लगी। घटना के तुरंत बाद फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई और घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली शख्स के गले के पास लगी। उसे खून से लथपथ देखा गया। इस घटना से जुड़ी हैरान कर देने वाली कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।_