ओम एक्सप्रेस न्यूज़,रिपोर्ट बी के राय बिजनौर

बिजनौर।बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र गांव उमरी में बुधवार को 3 घंटे तक लटका रहा लाइनमैन का बिजली से झुलसा मृतक लाइनमैन का शरीर आपको बताते चलें कि लाइनमैन चेतराम इनाम पुरा निवासी बिजली विभाग में संविदा कर्मी था पाेल लाइन खराब होने के कारण वह सीट डाउन लेकर के खंभे पर चढ़ा था अचानक बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से मौके पर ही संविदा कर्मी बिजली लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब बिजली विभाग को फोन भी किया तो बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी 3 घंटे तक मौके पर नहीं आया।

You missed