बीकानेर | (मिलन गहलोत ) 3 फरवरी को माघ महीने दशमी को बाबा रामदेव जी का मेला होता है बीकानेर शहर में उसके आसपास के लाखों लोग बाबा रामदेव जी का दर्शन करने के लिए आते हैं और यह मेला 3 फरवरी से शुरू होगा जो 5 फरवरी तक चलेगा शहर से आने वाले प्रमुख रास्ते पिछले दस व 15 सालों से बंद पड़े हैं जो शहर से जोड़ने वाले प्रमुख रास्ते हैं जो पिछले 300 सालों से सुजानदेसर को जोड़ते हैं एक प्रमुख रास्ता जो श्रीराम सर छोटा रानिसार जोड़ने वाला राम नाथ जी की कुटिया देदानी मोहल्ले से होते हुए रामदेव जी मंदिर तक पहुंचता है वह पिछले 10 सालों से बंद पड़ा है पानी का नाला खुला बह रहा है श्री राम सर के बाद सुजानदेसर तक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है और शहर के बड़े भाग का पानी गंदा इधर आता है खुला नाला चल रहा है इसके ऊपर पुल भी टूट गया और सड़क भी बह गई है प्रशासन का कोई ध्यान इस तरफ नहीं है दूसरा रास्ता मोहता सराय बद्री भैरव से होते हुए मोड जी के ईट भट्टे के पास होते हुए सुजानदेसर की मुख्य रोड को दौड़ता है वह पिछले 15 सालों से बंद पड़ा है मात्र 500 मीटर टूटा हुआ रास्ता है।