एसओजी औरैया प्रभारी सतेन्द्र सिंह यादव व एसओ जीवाराम यादव की टीम ने किया गुड वर्क

– मसूद तैमूरी
औरया ।जनपद में अपराध व अपराधी गतिविधियों की रोकथाम तथा इनामिया वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान में थाना बेला पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 3 वर्ष से वांछित 25000 के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है

प्राप्त समाचार के अनुसार एसओजी टीम व थाना बेला की पुलिस बेला बिधूना रोड पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया परंतु चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगा लिया पुलिस पार्टी द्वारा पीछा करने पर नवनिर्मित फॉयर स्टेशन के पास संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम ने भी आत्म रक्षा करते हुए जवाबी फायर किया जिसके फलस्वरूप संदिग्ध व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया जिससे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति ने पूछताछ करने पर अपना नाम साहिव उर्फ मुनाजिर उर्फ सैफ पुत्र आदिल खान निवासी स्टेशन रोड कंजर बस्ती थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद बताया। उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेला में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 352 /18 धारा 394, 411 आईपीसी संबंधित है अभियुक्त ने यह भी बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर एकांत वाले घरों में दिन में रेकी करके रात में घटना को अंजाम देते हैं वर्ष 2018 में उसने तीन साथियों के साथ मिलकर थाना बेला क्षेत्र के ग्राम पुरवा तरा में घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त बहुत शातिर किस्म का छेमार गैंग का सदस्य जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ व जनपदों की पुलिस प्रयास कर रही थी। अभियुक्त व उसके साथियों द्वारा कई जनपदों में लूट डकैती की घटनाओं की गई है। जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नंबर की डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, बरामद हुआ है। अभियुक्त के खिलाफ अमरोहा, हापुड़, औरैया में पूर्व में मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सतेन्द्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी, व जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक बेला, के अलावा उनकी टीम के प्रवीण कुमार, संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, सर्वेश कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार,प्रभात मणि त्रिपाठी, आकाश, ललित, अंकित, व उपनिरीक्षक देवीसहाय, अभिषेक पटेल, प्रदीप मौजूद रहे। एसएसपी अभिषेक वर्मा ने एसओजी प्रभारी सतेन्द्र सिंह यादव व उनकी टीम को व प्रभारी निरीक्षक बेला जीवाराम यादव उनकी टीम को गुड वर्क के लिए बधाई दी है। और बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।