प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के तहत लिए जाएंगे आवेदन
बीकानेर, 28 नवम्बर। जिले असंगठित श्रमिकों एवं लघु व्यपारियों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं एनपीएस ट्रेडर्स योजना में श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीयन करने के लिए 30 नवम्बर से 6 दिसंबर 2019 तक पेंशन सप्ताह मनाया जाएगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों को इस योजना में शामिल करने के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों को परस्पर समन्वय कर पेंशन सप्ताह को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं । असंगठित श्रमिकों में गृह आधारित कर्मकार घरेलू श्रमिक,फेरी लगाने वाल,े सिर पर बोझा उठाने वाले, ईट भट्टे, मोची, कचरा बीनने वाले, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक संनिर्माण श्रमिक सम्मिलित है। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिनकी मासिक आय रुपए 15000 तक है एवं जिनका बैंक में बचत खाता है और आधार संख्या है तथा उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में हैं वे पात्र होंगे।
श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऐसे श्रमिकों द्वारा अपनी आयु के अनुरूप योजना में निर्धारित मासिक अंशदान जमा कराने पर केंद्र सरकार के द्वारा अंशदान के बराबर राशि जमा करवाई जाएगी। इसी प्रकार से ऐसे लघु व्यापारी जिनका वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड़ से ज्यादा नहीं है, वह भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। ऐसे सभी श्रमिक एवं लघु व्यापारी अपना पंजीयन नागरिक सेवा केंद्र एवं ई-मित्र केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों एवं लघु व्यापारियों की सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु संयुक्त श्रम आयुक्त कार्यालय के सुविधा एवं सूचना केंद्र में हेल्पलाइन की स्थापना की जा चुकी है,जिसके टोल फ्री नंबर 1800-267-6888 पर जानकारी ली जा सकती है।