बीकानेर। लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के जीर्णोद्वार व मरम्मत पर 30 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। नगर विकास न्यास अध्यक्ष कुमार पाल गौतम ने यह जानकारी दी। यह कार्य शनिवार 2 मार्च से प्रारंभ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि मंदिर के पुरातत्व महत्व के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ ना हो तथा ऐतिहासिक स्थल का जिस तरह से रखरखाव किया जाता है उसी तरह सभी कार्य पूर्ण किए जाए।

gyan vidhi PG college

गौतम ने बताया कि निर्माण कार्य के साथ-साथ परिसर में एक पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें गीता प्रेस गोरखपुर की किताबों को रखा जाएगा।
गौतम ने बताया कि मंदिर परिसर में जहां एक पुराना छोटा पानी का हौज बना है तथा वहां तक पहुंचने और बीच का स्थान है, वहां भी मरम्मत का कार्य करवाया जाए। जहां संभव हो वहां फूलों के पौधे लगाए जाएं।

जो पुराना हौद है उसे आधुनिकता के साथ ठीक किया जाए तथा इसमें पानी भरने की व्यवस्था हो। तकनीकी रूप से यह भी देखा जाए हौद में पानी भरने के बाद लाइटिंग व्यवस्था इस प्रकार से हो कि यहां रंग बिरंगी रोशनी के साथ पानी रहे। उन्होंने आधुनिक उपकरण भी लगाने के निर्देश दिए। गौतम ने कहा कि मंदिर परिसर में ढलान वाले स्थान को इस तरह से विकसित किया जाए कि आने वाले समय में यहां भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित हो सके। ढलान वाले क्षेत्र में पवैलियन जैसी सीढियां बनाए। यह दिखने में तो आकर्षक लगेगा ही इससे यहां धार्मिक आयोजन का एक स्थान विकसित हो सकेगा।