बीकानेर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा 21000 स्कूली बच्चों का दन्त परीक्षण करने का लक्ष्य इंडियन डेंटल एसोसिएशन , बीकानेर द्वारा शिवबाड़ी रोड स्थित शिक्षा हाई स्कूल में 300 बच्चों का दन्त परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक डॉ अम्बुज गुप्ता ने जानकारी दी कि इस वर्ष 21000 स्कूली बच्चों का दन्त परीक्षण करने का लक्ष्य एसोसिएशन द्वारा निर्धारित किया गया है।

अध्य्क्ष डॉ पुनीत कालरा ने बताया की समय रहते यदि हम दन्त रोगों का इलाज करवा लें तो भविष्य में बड़ी बीमारियों से निजात पा सकते है । इस हेतु एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज हेतु अपना योगदान दे रही है। संस्था सचिव डॉ राजकुमार पुरोहित ने बताया कि इन सभी शिविर में निशुल्क टूथपेस्ट व टूथ ब्रश भी वितरित किये जायेंगे। आज के शिविर में डॉ वीरेंद्र शेखावत, डॉ अंशुल गुप्ता,डॉ मनीष प्रजापत,डॉ काम्या तनेजा,डॉ अमनदीप हुंदल ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी।