इस संबंध में जारी आदेशानुसार 1 अक्टूबर के बाद स्वीकृति प्राप्त पेंशनर्स के अतिरिक्त समस्त पेंशनर्स का नवंबर और दिसंबर माह में वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है। अतः 1 अक्टूबर से पहले समस्त स्वीकृति प्राप्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन नवंबर और दिसंबर में (31 दिसंबर तक) अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में बताया 1 अक्टूबर 2020 के बाद स्वीकृति प्राप्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन अगले वर्ष में 31 दिसंबर तक किया जाएगा।
—

