पटना ,( अनमोल कुमार ) ओम एक्सप्रेस
संपूर्ण विश्व में आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है l इसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव एवं नकारात्मक असर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना है l
विश्व स्वास्थ संगठन ने राज्यों में 1987 को इस दिवस मनाने का निर्णय लिया था l 1988 में विश्वास सभा द्वारा संकल्प WHA 42.19 पारित किया जिसके कारण हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस के रूप में मनाया जाता है l इस संकल्प का विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी समर्थन किया है l इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान निषेध है l विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार प्रतिवर्ष विश्व में 70 लाख से भी ज्यादा लोग धूम्रपान के कारण अपना जान गवा देते हैं
भारत सरकार ने 2003 में अधिसूचना पारित कर सार्वजनिक स्थानों सरकारी कार्यालय अस्पताल रेन बस अड्डा पुस्तक विद्यालय और महाविद्यालय जैसे सभी जगहों पर धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया है l इसके साथ ही 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को धूम्रपान खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है l