बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कालेज के 31 वें बैंच का रजत जयंती बैंच मीट समारोह 24 से 26 दिसंबर तक होगा। नवम्बर 1989 में प्रवेश लेने वाले इन बैंच की संख्या 113 थी। जिसमें 90 से अधिक विधार्थी अपने परिवारों के साथ इक्कठे होकर पुरानी यादें ताजा करेंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह में मनोरंजन के साथ साथ विभिन्न व्याख्यान एवं कार्यशालाओं का आयोजन होगा। जिसमें काडियोथोसिक,सर्जन, ह्रदयघात एवं मधुमेह रोगियों संबंधित आधुनिकतम तकनीककों पर चर्चा होगी। 25 दिसम्बर को ये बेंच अपनी एमबीबीएस के समय के हर विषय के 70 अध्यापकों का सम्मान करेगा जो कि एसपीएमसी सभागार में सुबह 10 से 3 तक होगा।


ये रहेगी पीबीएम को देन आयोजन से जुड़े डॉ पुष्पेन्द्र शेखावत ने बताया कि इस बैच के विद्यार्थी अपने महाविद्यालय को यादगार तोहफे के रूप में कुछ न कुछ भेंट करेंगे। सूरत में प्रवास कर रही डा मनीषा झंवर बागड़ी यूनीसेफ की सहायता से एक आईसीयू की स्थापना का प्रयास कर रही हैं, जो 40 लाख की लागत से तैयार होगा । यूनीसेफ इसकी स्वीकृति दे चुका है। साथ ही साथ इस बैच ने डॉ विश्वनाथ की ओर से एक लेक्चर थियेटर को आधुनिक ई लेक्चर बनाने में सहयोग का जिम्मा उठाया है। सभी पुराने छात्र छात्राओं 23 दिसंबर से आने शुरू होंगे एवं पार्क पैराडाइज होटल में एक साथ ठहरेंगे। 3 दिन साथ रहने के बाद अपने पुरानी कॉलेज से आशीर्वाद लेकर सभी चिकित्सा 26 दिसंबर को रायसर के धोरों में पिकनिक के बाद रवाना होंगे।(PB)