– 03 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 03 ब्रोंज सहित कुल 07 मेडल जीते

बीकानेर। देश के ओलंपिक कहे जाने वाले नेशनल गेम्स का 37 वां संस्करण गोवा में जारी है। जिसमें 28 राज्यों व 08 केन्द्र शासित प्रदेशों के 43 खेलों के 10 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 26 अक्टूबर से शुरु हुआ खेलों का महाकुंभ 09 नवंबर तक चलेगा।
विशेष ज्ञातव्य है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा मारगांव स्टेडियम गोवा में 37 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया गया। जिसमें केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष पी टी उषा तथा गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित हुए।
राजस्थान टीम मैनेजर देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि पहली बार जोड़े गये खेल मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट में राजस्थान टीम ने 03 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 03 ब्रोंज सहित कुल 07 मेडल जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। पेनचाक सिलाट टेंडिंग इवेंट 45-50 वेट फिमेल केटेगरी में अदिति नहरला, टेंडिंग 80-85 वेट मेल केटेगरी में रवि चौधरी व टेंडिंग ओपन-02 वेट मेल केटेगरी में मोहम्मद इस्लाम ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं एक मात्र सिल्वर आर्टिस्टिक सोलो इवेंट मेल केटेगरी में पंकज कुमार गहलोत ने जीता। इसी प्रकार से टेंडिंग इवेंट 60-65 वेट मेल केटेगरी में सूरज गौरा, टेंडिंग ओपन-01 वेट मेल केटेगरी में रोहिताश हुड्डा व टेंडिंग ओपन-02 वेट फिमेल केटेगरी में अन्जीत कौर (पुलिस कोन्सटेबल) ने ब्रोंज मेडल जीते।
टीम राजस्थान से टीम कोच महेश कायथ व साक्षी शर्मा, राजस्थान पुलिस टीम मैनेजर चैना राम शामिल थे। इंटरनेशनल रेफरी पुरनमल जाट और नेशनल रेफरी अमित कुमार अलवर ने टुर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका निभाई।
राजस्थान पेनचाक सिलाट टीम के इंद्रधनुषीय प्रदर्शन पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष खानु खान, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, नेशनल खिलाड़ी धनंजय सारस्वत, नेशनल खिलाड़ी भारत गांधी, युनिवर्सिटी नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हिमांशु सारस्वत तथा खेलों इंडिया मेडलिस्ट शोभा सारस्वत व गायत्री चौधरी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।