अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश
बीकानेर, । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को करीब चार घंटे से अधिक समय तक जनसुनवाई कर 91 प्रकरण सुने और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई की सार्थकता तभी है जब यहां आने वाले परिवादियों की समस्याओं के समाधान करने में विभागीय अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें।
इस दौरान अतिक्रमण हटवाने, पट्टे जारी करने, कटानी रास्ता खुलवाने, सीमाज्ञान, गोचर, जोहड़ पायतन व चारागाह की भूमि कब्जा मुक्त करवाने, सीवरेज लाइन डलवाने, जेजेएम के तहत कनेक्शन, नालों की साफ-सफाई आदि से जुड़े प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दर्ज प्रकरणों पर दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए और होने लायक कार्यों का समयबद्ध निस्तारण हो । शहर की नालियों व सीवरेज चैम्बर में गोबर बहाए जाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने कहा कि निगम इस सम्बंध में सख्ती से कार्यवाही करते हुए सम्बंधित को पाबंद करवाए। महारानी स्कूल के पीछे बसें खड़ी होने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को इन्हें हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी सडकों से अतिक्रमण हटवाने को कहा।
कानासर में खराब ट्यूबवैल मरम्मत के लिए जिला कलक्टर ने पीएचईडी को, कोलायत में लोहे के विद्युत पोल पर कोटिंग करवाने के लिए डिस्कॉम के अधिकारी को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन विभाग यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर डीजे का प्रयोग ना हो। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी का फिटनेस सेंटर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। भगवती प्रसाद ने कहा कि जेजेएम के तहत लाभार्थी के हिस्से का 5 प्रतिशत जनसहयोग राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है एसडीएम यह सुनिश्चित करवाएं कि ठेकेदार लाभार्थियों से यह राशि ना लें।
छतरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पोर्टल प्रारम्भ प्रारम्भ करवाने, योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने तथा बकाया बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के प्रकरणों में पहले 90 (1) के तहत नोटिस दिया जाए इसके बाद अतिक्रमण हटवाए। यदि पुनः अतिक्रमण होता है तो संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। भरण पोषण के एक प्रकरण में कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों की अनुपालना करवाने के लिए जिला कलेक्टर ने पुलिस को कार्यवाही करने को कहा । जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि दर्ज प्रकरणों में परिवादी के पूरे नाम के साथ पता आदि भी दर्ज करें।
फर्म के बकाया का करवाया त्वरित भुगतान
मै श्री जी पेट्रो ऑयल्स को पीबीएम अस्पताल द्वारा बकाया राशि भुगतान के एक प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करवाते हुए 17 लाख रुपए का भुगतान करवाया गया। फर्म संचालक ने कहा कि जनसुनवाई में आने से उसका कार्य जल्द हो सका।
जनसुनवाई में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिसिंह मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य शब्बीर अहमद, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सवीना बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।