बीकानेर / रोटरी क्लब बीकानेर आध्य्या की ओर से 28 सितम्बर को 4 किलोमीटर की वाकथोन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसका शीर्षक चलो बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाते है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर होने वाली यह प्रतियोगिता म्यूजियम ग्राउंड से ब्रम्हाकुमारी सर्कल , मेडिकल कॉलेज सर्कल , पब्लिक पार्क होकर भ्रमण पथ पर समाप्त होगी।इसका पंजीयन शुल्क 100 रूपए है। ऑफलाइन और ऑनलाइन इसका पंजीयन हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए निशुल्क है। अध्यक्ष ललिता बजाज ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिये प्रशाशन से संपर्क किया जा रहा है। क्लब की सचिव माया चांडक और शशि वर्मा सोनी ने बताया कि बीकानेर को ग्रीन बनाने के संकल्प को लेकर 7700 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। 4 अक्टूबर को डांडिया प्रोग्राम रखा गया है। बजाज ने विभिन्न उपलब्धियों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।