6jan-OM-bhagwat-16jan-OM-bhagwat-2बीकानेर। उदासर के रामनगर में आयोजित विशाल श्रीमद्भागवत कथा में भागवत कथाकार व सुप्रसिद्ध गौ सेवा प्रेरक कन्हैया लाल पालीवाल प्रभु प्रेमी महाराज की प्रेरणा से झोली एवं ओली से श्रोताओं से प्राप्त 4.88 लाख (चार लाख अठासी हजार रुपये) बीकानेर जिले की चोदह गौ शालाओ को भेंट किये गये। इनमे से एक लाख एक हजार रुपये आयोजक नारायणराम गणेशाराम सियाग ने गौ सेवार्थ भेंट किये। पूर्व सरपंच चेतनराम सियाग ने बताया कि प्रभु प्रेमी महाराज (नोखा) के संकल्प व प्रेरणा से प्राप्त राशि को प्रभु प्रेमी महाराज के सानिध्य में राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व नोखा विधायक रामेश्वर डूडी व कोलायत के विधायक भंवर सिंह भाटी के द्वारा तथा आयोजक नारायण राम सियाग की उपस्थिति में गौ शाला संचालको को 4.88 लाख भेंट किये गये। प्रभु प्रेमी जी महाराज ने अबतक सात राज्यो की 75 से अधिक गौशालाओ को राशि भेंट करवायी है। जो कुल राशि करोड़ो रूपये में है। आसाम व उड़ीशा में प्रभु प्रेमी की प्रेरणा से गौशालाए खुली है।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n