बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म अभिनेत्री नूतन का जन्म 4 जून 1936 को मुंबई में हुआ था l मां शोभना और पिता कुमार सेन समर्थ के फिल्मी दुनिया से जुड़े रहने से नूतन ने 1945 में 9 वर्ष की उम्र में नल दमयंती फिल्म मैं बतौर बाल कलाकार अभिनय की शुरुआत की ।
अगली बेबी और अग्ली डक फिल्म में नूतन ने प्रशंसा बटोरी ।नूतन का शौक बैडमिंटन हॉर्स राइडिंग स्विमिंग और संगीत के प्रति आत्मविश्वास ने उसे आगे बढ़ने में सहयोग की l दिलीप कुमार और राज कपूर के साथ अपनी अदाकारी और खूबसूरती के कारण नूतन काफी लोकप्रियता हासिल की l 14 वर्ष की उम्र में उसे मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला l सीमा सुजाता पेन गेस्ट बंदिनी आदि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l 1950 में तुझे कैसा धंधा है ओ बांके दुल्हनिया गीत गाकर नूतन ने शोहरत बटोरी l 1951 में पहली फिल्म हम लोग उसके बाद मैं तुलसी तेरे आंगन की फिल्म ने उन्हें आसमान की ऊंचाई पर पहुंचा दिया ।
1952 में मिस इंडिया के खिताब से अपना नाम रोशन किया । फिल्मी दुनिया में पहली बार बेस्ट एक्टर फेयर अवार्ड भी नूतन को प्राप्त हुआ l 1960 में अपनी छोटी बहन तनुजा के साथ फिल्म छबीला मे अपने खूबसूरत अभिनय का प्रदर्शन किया ।