जयपुर। जयपुर सार समाचार (नितिन दैया) राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण होने के बाद अब कांग्रेस की सरकार सूबे की सत्ता में आसीन हो गई है। ऐसे में अब सरकार बदलने के बाद प्रशासनिक सेवाओं में भी फेरबदल किया गया है, जिसके तहत आज 40 आईएएस अधिकारियों का जल्द ही तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक, कुलदीप रांका की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्ति की गई है। वहीं मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर, राजीव स्वरूप, एसीएस, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त, जयपुर लगाया गए हैं।

इसके साथ ही मुकेश कुमार शर्मा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर, राजीव स्वरूप, एसीएस, गृह, गृह रक्षा, जेल एवं, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त, जयपुर लगाया गए हैं। श्रेया गुहा – प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, नरेशपाल गंगवार – प्रमुख शासन सचिव आयोजन एवं सांख्यिकी, रोली सिंह – प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, प्रवीण गुप्ता – सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, भास्कर ए सावंत – स्कूली शिक्षा, भाषा, पंचायतीराज, अजिताभ शर्मा – सचिव मुख्यमंत्री, हेमंत कुमार गेरा – शासन सचिव चिकित्सा, शिक्षा विभाग, नवीन महाजन – शासन सचिव, जल संसाधन, गायत्री राठौड़ – शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, टी. रविकांत – शासन सचिव, कार्मिक विभाग, नवीन जैन – आयुक्त, श्रम एवं नियोजन विभाग, के.के.पाठक – आयुक्त उद्योग विभाग, आशुतोष एटी पेडणेकर – शासन सचिव, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा, डॉ. पृथ्वीराज – शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, कृष्ण कुणाल – आयुक्त देवस्थान विभाग, डॉ. समित शर्मा – मिशन निदेशक।

8 आरएएस के तबादले

प्रदीप बोरड़ – आयुक्त कॉलेज शिक्षा, विशिष्ट शासन सचिव उच्च शिक्षा, सुरेशचंद गुप्ता – प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमि., गौरव गोयल – प्रबंध निदेशक रीको, आरती डोगरा – संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री, विनीता बोहरा – आयुक्त टीएडी उदयपुर, वीरेन्द्र सिंह बांकावत – निदेशक, नि:शक्तजन जयपुर, मुक्तानंद अग्रवाल – जिला कलेक्टर कोटा।

कौन बनेगा राजस्थान काग्रेंस सरकार मे मंत्री

जयपुर । राजस्थान में कांग्रेस सरकार में सीएम के नाम पर विवाद खत्म होने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने मंथन होगा। प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। लेकिन मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने तय होगा। पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते को लेकर जल्द ऐलान करेगा। लेकिन इससे पहले मंत्रिमंडल को लेकर दिल्ली दरबार में नाम तय होंगे। आपको बता दे कि राजस्थान में सीएम को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने पहले विधायक दल की बैठक बुलाई थी। फिर एक-एक विधायक से रायशुमारी की गई। फिर कांग्रेस प्रभारी, कांग्रेस पर्यवेक्षक से रिपोर्ट ली गई। इसके बाद चारों प्रभारियों ने भी अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दी थी। लेकिन सीएम को लेकर विवाद बना रहा।

बाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर सिंह के आने के बाद यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीएम पर अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम पर सचिन पायलट के नाम का ऐलान किया। लेकिन अब मंत्रिमंडल में सीएम की पसंद के कौन-कौन से विधायक होंगे और डिप्टी सीएम की पसंद के कौन-कौन से विधायक होंगे। यह चर्चा का विषय सियासी गलियारे में बना हुआ है। इस दौरान आज सचिवालय मे उप मुख्यमंत्री पायलट का पूर्व कार्मिक मंत्री बुलाकी दास कला ने उनसे मिलकर बधाई देते हुए पायलट का स्वागत किया हैं।

पायलट तैयार किए गए कक्ष के अंदर नहीं गए

जयपुर। राजस्थान प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज शाम को 4 बजे शासन सचिवालय पहुंचे।यहां पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक और कार्मिक विभाग के सचिव भास्कर ए सांवत ओर कर्मचारी नेता महेश व्यास ने पायलट की आगवानी की और मुख्य भवन में पहली मंजिल पर तैयार किए गए डिप्टी सीएम के कक्ष के लिए लेकर गए। लेकिन इस दौरान पायलट तैयार किए गए कक्ष के अंदर नहीं गए।(PB)