-प्रिंटर और अर्ध निर्मित नोट भी बरामद.

प्रशांत कुमार ,सुपौल(बिहार)

सुपौल जिले के वीरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने जाली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.जिसमे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ हीं प्रिंटर सहित हजारों के अर्धनिर्मित जाली नोट के कागजात भी बरामद किए गए हैं.बताया गया कि नेपाल के सीमावर्ती इलाके में यह गिरोह सक्रिय था जो छोटे कारोबारियों को जाली नोट सप्लाई कर रहा था।गुप्त सूचना पर पुलिस ने वीरपुर के वार्ड 8 से रौशन कुमार को गिरफ्तार किया जिसके घर की तलाशी में करीब 23 हजार का जाली नोट बरामद किया गया।

पूछताछ में जानकारी मिली की जाली नोट का बड़ा गिरोह सक्रिय है।जिसमे विकास कुमार बनमनखी निवासी,मंगल कुमार साह बलहा भागलपुर के रहने वाले हैं ।वीरपुर पुलिस ने सभी जगह छापामारी कर जाली नोट के साथ तीनो को गिरफ्तार किया है।इस दौरान पुलिस ने एक प्रिंटर मशीन,अर्धनिर्मित जाली नोट के दो सौ-सौ और पचास के कुल 17 सीट के अलावे 3 मोबाइल सेट सहित दो बाइक बरामद किए हैं.डीएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन सदस्य रौशन कुमार साह,मंगल साह,और विकास साह के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।