28decdriving licance-2

बाड़मेर। अल्पसंख्यक जैन वेलफेयर सोसायटी, बाड़मेर एवं बाड़मेर जैन रिफॉम्र्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के ड्राईविंग लाईसेंस बनने के अभियान में अब तक बने ड्राईविंग लाईसेंस में शेष रहे ड्राईविंग लाईसेंस का जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज बोथरा के मुख्य आतिथ्य में जैन न्याति नोहरे में वितरण किया गया। कार्यक्रम में जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष एडवोकेट सम्पतराज बोथरा ने जैन समाज की महिलाओं को ड्राईविंग लाईसेंस वितरण करते हुए कहा कि समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वह्न प्रत्येक नागरिक का प्रथम धर्म है जिसे हमें निभाना चाहिये वहीं उन्होंनें जैन समाज की महिलाओं के ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के अभियान की सरहाना करते हुए कहा कि समाज सेवा के प्रति युवाओं का बढ़ता रूझान अच्छे कल के संकेत है।
वितरण कार्यक्रम में पूजा छाजेड़, हीना जैन, संगीता जैन, कंचन देवी, पूरी देवी सहित 26 महिलाओं को ड्राईविंग लाईसेंस वितरित किये गये । इस दौरान दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, दिनेश भंसाली, विरेन्द्र बोथरा, बांकीदास मालू, पुखराज लूणिया, सुनिल सिंघवीं, सोहनलाल संखलेचा, सम्पतराज बोथरा, अनिल भंसाली, पुरूषोतमदास जैन, बाबुलाल भंसाली, सोहन संखलेचा, प्रकाशचन्द बोहरा, गौतम जैन सहित जैन समाज के कई नागरिक उपस्थित रहे।