-जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी.
-वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का हुआ चयन.
-12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी 56 देशों की 1507 फिल्मों में से 29 देशों की 157 फिल्में.
जयपुर,। विश्व फिल्म समुदाय का चहेता बन चुका जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्टीवल – जिफ के आयोजकों ने नामांकित फिल्मों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है.
16वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल – जिफ 2024 के लिए दुनिया भर से 56 देशों से लगभग 1507 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 9 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है. 12 देशों से 19 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है.
जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस सूची में वर्ल्ड प्रीमियर, बॉक्स ऑफिस पर सफल, भव्य और बिग बजट और बड़े सितारों से सजी फीचर फिल्मों का चयन बड़ी संख्या में हुआ है.
जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म | 9 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म | 1 एनिमेशन फीचर फिल्म | 85 शॉर्ट फिक्शन फिल्म | 6 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म | 10 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म | 7 मोबाइल फिल्म | 2 वेब सीरीज़ | 1 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। -चयनित फीचर फ़िल्मस में कुछ इस प्रकार हैं –
तेलुगु में भारत के मल्लीदी वशिष्ठ द्वारा निर्देशित बिम्बिसार
मुख्य कलाकार: नंदामुरी कल्याण राम, संयुक्ता मेनन, कैथरीन, श्रीनिवास रेड्डी, प्रकाश राज, विवान बटेना
काज़ी अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली में भारत से शीबा घोष द्वारा निर्देशित है
मुख्य कलाकार: बिस्वास टिमशीना, शीबा घोष, शिशिर शर्मा, सुनील थापा, हीबा शाह
थ्रू द लाइफ एन्ड डेथ चीनी भाषा में चीन के किंग चांग द्वारा निर्देशित
मुख्य कलाकार: शांग गाओ, यिन फैंग, लिंगजुन कोंग, येफेंग झोउ झोउ, लेशान जिया, किंग झांग
तेलुगु में भारत के हनुमंत राव राघवपुडी द्वारा निर्देशित सीतारामम
मुख्य कलाकार: दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर, सुमंत कुमार यारलागड्डा, सचिन केडेकर, रश्मिका मंदाना, थारुन भास्कर दास्यम, किशोर वेनेला, शत्रु
द ग्रुप (बालागम) तेलुगु में भारत के वेणु येल्डांडी द्वारा निर्देशित है
मुख्य कलाकार: प्रियदर्शी पुलिकोंडा, काव्या कल्याणराम, जयराम कोटा, सुधाकर रेड्डी केथिरी, मुरलीधर गौड़, रूपा लक्ष्मी, विजयलक्ष्मी
फ़िनिश में फ़िनलैंड की हन्ना वास्टिन्सालो द्वारा निर्देशित पालिम्प्सेस्ट
मुख्य कलाकार: रीता हवुकैनेन, क्रिस्टा कोसोनेन, एम्मा किल्पिमा, एंट्टी विरमाविर्टा
5 सीज़न – ए जर्नी जर्मन में जर्मनी से काटजा सैले द्वारा निर्देशित
मुख्य कलाकार: कॉन्स्टेंटिन मार्श, सिथेम्बाइल मेनक, काटजा हटको, जाना लिस्सोव्स्काया, काटजा साले, पेगा फेरिडोनी
तमिल में भारत के सीनू रामासामी द्वारा निर्देशित कन्ने कलाईमाने (एप्पल ऑफ माई आई माई डियरेस्ट)
मुख्य कलाकार: उदयनिधि स्टालिन, तमन्ना भाटिया, वदिवुकारसी, “पू” राम
आउट ऑफ स्टेट-ए गॉथिक रोमांस, अंग्रेजी में संयुक्त राज्य अमेरिका से विक्टोरिया बगबी द्वारा निर्देशित
मुख्य कलाकार: सारा मोलिस्की, कैरोलिन विंटर्सन, जेम्स नेस्टर, एवरी राइडर टर्नर, टेस वॉरेन, मैथ्यू ब्रुकनर, लिन गोल्डबर्ग, डेव शेफ़लर
गांधी एंड द ग्रैंडफादर्स ट्री तेलुगु में भारत की पद्मावती मल्लदी द्वारा निर्देशित है
मुख्य कलाकार: सुकृति बंदरेड्डी, आनंद चक्रपाणि, भानु प्रकाश, नेहल आनंद कुमकुमा आनंद कुमकुमा
ब्लू सनशाइन तमिल में भारत की संयुक्ता विजयन द्वारा निर्देशित है
मुख्य कलाकार: संयुक्ता विजयन, हरिता, गीता कैलासम, गजराज, मसंथ नटराजन, मणिमेगलाई
चल जिंदगी हिंदी में भारत के विवेक शर्मा द्वारा निर्देशित है
मुख्य कलाकार: संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, शैनन के, विवेक दहिया, विवान शर्मा