बीकानेर । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासो से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का विकास एवं कायाकल्प हो रहा है।
राज्य सरकार ने श्रीकोलायत के रा.उ.मा.वि. सुरजड़ा, बीठनोक, राववाला, चाण्डासर, गिराजसर, सेवड़ा, मिठडिय़ा, बांगड़सर, हाडला भाटियान, गोकुल, गोगडि़वाला में 13 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 11 कम्प्यूटर रूम, 11 विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष, 04 पुस्तकालय कक्ष, 07 कला व उद्योग कक्ष के लिये 4 करोड़ 82 लाख 40 हजार रूपये तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गजनेर, नारायणसर तथा लोहिया में तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लिये 33 लाख 48 हजार रूपये तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंदा के नवीनीकरण हेतु 13 लाख 10 हजार रूपये स्वीकृत किये है।
इस प्रकार कुल 5 करोड़ 29 लाख रूपये की राशि से 49 अतिरिक्त कक्षा कक्ष की उपलब्धता से इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को न केवल बैठने की सुविधा प्राप्त होगी साथ ही विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रयोगशाला की उपलब्धता भी होगी। भाटी ने कहा की वे क्षेत्र के सभी विद्यालयों को पूर्ण संसाधन युक्त बनाने तथा पर्याप्त संख्या में शिक्षक नियुक्त करवाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है ताकि क्षेत्रवासियों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सकें।