जयपुर – ( ओम एक्सप्रेस ) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नारायण गरीब परिवार योजना के तहत, जरूरतमंदों को मुफ्त राशन किट वितरण किया जा रहा हैं। कोविड -19 के दौरान, जरुरतमंदों और छात्रों में वस्त्र वितरण संख्या, स्कूल युनिफार्म वितरण मामले, स्वेटर वितरण संख्या, कंबल वितरण संख्या जैसे अभियान भी चलाए गए हैं।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया, “कोविड के दौरान, गांवों में गरीब लोगों के रोजगार के नुकसान के कारण, भोजन और आम जरूरतों के लिए परेशान होना पड़ा था। रोजगार और काम की कमी को देखते हुए, निशुल्क राशन किट, वस्त्र वितरण, स्कुल युनिफार्म और कम्बल वितरण किए जा रहे हैं ताकि प्रत्येक दिव्यांग और निर्धन को सक्षम बनाने में मदद की जा सके।”