जयपुर। एक तरफ प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा और दूसरी तरफ देश के जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की याद में बनी अमर जवान ज्योति। इनके बीच से गुजर रहे जनपथ के खुले आसमां में जब हजारों लोगों ने वन्देमातरम् का गान किया तो पूरा शहर जैसे देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया और भारत का गौरव जैसे पूरी दुनियां में सिर चढ़कर बोलने लगा। मौका था वाइस आफ यूनिटी के सामूहिक वंदेमातरम् कार्यक्रम का। सुबह करीब दस बजे प्रसिद्ध संगीतकार विक्रम हाजरा के नेतृत्व में 120 सांरगीवादकों ने एकसाथ वंदेमातरम् की धुन बजाई तो जनपथ पर मौजूद करीब 50 हजार लोग साथ ही गुनगुना उठे। आसमां गुजायमान हो गया।
राजधानी में 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर में जहां लोगा नर सेवा-नारायण सेवा के दर्शन करेंगे, वहीं जयपुरवासियों ने आज जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमूह ने स्वामी विवेकानन्द के सपने को साकार होते हुए देखा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ थे।
जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार युवा एवं छात्रों ने प्रसिद्ध संगीतकार विक्रम हजारा के नेतृत्व में एक स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन कर जयपुर की फिजां में ‘वन्देमातरम को गुंजायामान कर दिया और चहूंओर वन्देमातरम सुनाई देने लगा। कार्यक्रम में करीब 100 कॉलेज एवं 400 स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी मौजूदगी दर्शाई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ की उपस्थित में कार्यक्रम में उपस्थित हजारों युवाओं के चेहरों पर स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार होता हुआ देखने का सुअवसर साफ झलक रहा था।
हर कोई आज स्वामी विवेकानंद को अपने पास ही नहीं बल्कि साथ भी महसूस कर रहा था। गौरतलब है कि हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर के माध्यम से देश की युवा शक्ति को सेवा कार्यों से जुडऩे का मौका मिला, जिससे युवा शक्ति को स्वामी विवेकानन्द के सपने को साकार करने की प्रेरणा मिलेगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पूर्व अध्यक्षों और वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य अतिथियों के साथ मिलकर स्वामी विवेकानन्द का पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद प्रसिद्ध संगीतकार विक्रम हजारा के नेतृत्व में संगीत की स्वरलहरियों पर हजारों युवाओं एवं छात्रों ने वॉइस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम में एक स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन किया और जयपुर की फिजां में चहूंओर ‘वन्देमातरम के स्वर को मुख्रित कर दिया।