दो दिवसीय आँनलाइन कार्यक्रमों की शुरूआत बुधवार से
कार्यक्रम संयोजक कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मुक्ति संस्था एवं साझी विरासत के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य समारोह गुरुवार को होगा, मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जनस्वास्थय मंत्री डॉ बी डी कल्ला होगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक सिद्दि कुमारी एवं महापौर श्रीमती शुशीला कंवर राजपुरोहित रहेंगे ।
कार्यक्रम समन्वयक साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने बताया कि मुख्य समारोह विभिन्न विषयों पर कार्य करने वाले यथा राजनीति, पत्रकारिता, कला साहित्य एवं संस्कृति , शिक्षा, उधोग, विधि विशेषज्ञ सहित अनेक महानुभावों को आमंत्रित किया गया है । शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11:15 बजे झूम एप पर शानदार तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन 12 मई को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन झूम एप किया जाएगा एप का लिंक सार्वजनिक कर दिया गया है ।
कार्यक्रम के समन्वयक शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में डॉ नीरज दइया, डॉ गजादान चारण, जाकिर अदीब, राजेन्द्र स्वर्णकार, मोनिका गौड़, मनीषा आर्य सोनी, डॉ रेणुका व्यास, राजूराम बिजारनियाँ एवं शशांक शेखर जोशी सहभागिता करेंगे ।