जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। जयपुर शहर उत्तर कमिश्नर रेट क्षेत्र के विद्याधर नगर थाने में परमेश्वर बुगालिया के खिलाफ एक कैंसर पीड़ित 56 वर्षीय महिला ने “लज्जा भंग और छेड़छाड़ “ का मुकदमा भारतीय दंड संहिता की 354, 323,341, 506 धाराओं में विद्याधर नगर थाने में दर्ज कराया।
गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे दर्ज मुकदमा संख्या 537/ 22 में महिला ने पडोसी आरोपी परमेश्वर बुगालिया के खिलाफ दर्ज कराया। इसमें पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया कि रोज की तरह वह अपने घर के पड़ोस में गाय को रोटी देकर वापस अपने घर आ रही थी कि रास्ते में आरोपी परमेश्वर बुगालिया ने रोककर हाथ पकड़ कर रोकने की कोशिश की,महिला के आनाकानी करने पर जबरदस्ती हाथ को मरोड़ दिया। उससे हाथ छुड़ाने में उसके हाथों की चूड़ियां भी टूट गई और उसके शरीर पर चुभ गई और कुर्ता भी फट गया। जोर जबरदस्ती लज्जा भंग की कोशिश कर रहा था। महिला ने अपने बचाव में जोर से आवाज लगाई तो कॉलोनी के गार्ड ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को इतना दी और पुलिस के पहुंचने पर महिला ने और सारे घटनाक्रम को बयानों में दर्ज करापर। महिला का कहना है कि कि वह पहले भी एक दो बार गलत इशारे करता था और उसके पति को सस्पेंड कराने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला सब इंस्पेक्टर स्नेह लता को जांच सौंप दी है।