(बिहार)सुपौल ओम एक्सप्रेस ब्यूरो-स्थानीय संतमत सत्संग समिति सुपौल की ओर से 6 मई को 20 वीं सदी के महान संत परम पूज्य आराध्यदेव संत सद्गुरू महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज जी की 136 वी जयंती पर सभी श्रद्धालुओं से अपने घरों में ही सादगी पूर्वक कार्यक्रम मनाने की अपील की गई है। सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों में ही जयंती कार्यक्रम संपन्न करे। स्थानीय मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। आश्रम निवासी महात्मा गण आश्रम में सादगी पूर्वक कार्यक्रम संपन्न करेंगे। सम्भव हो तो सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों में गरीबों को भोजन करावें, संभव हो तो वस्त्रदान करें।