बीकानेर।7 जनवरी /स्वास्थ्य विभाग के आयुष दल ने शिविर लगाकर कुल 634 व्यक्तियों को डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। आयुष चिकित्सकों के दल में शामिल डॉ. गजेन्द्र तंवर, डॉ सुनील मीणा व आयुष कम्पाउडर सतीश कुमार ने नत्थूसर गेट क्षेत्र की यूपीएचसी न. 6 में शिविर लगाकर 634 व्यक्तियों को नीम-गिलोय व अन्य औषधियों से तैयार आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया।
अभियान के संचालन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ वैभव पंवार, पीएचएम रीतेश गहलोत व स्टाफ का सहयोग रहा। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने बताया कि चिकित्सा विभाग बीकानेर की इस पहल के तहत दिसंबर माह में 10 शिविर लगाकर लगभग 5 हजार व जनवरी माह में अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया जा चुका है। ये अभियान अनवरत जारी रहेगा और साथ में निरोगी राजस्थान संकल्पना को साकार करने के लिए एनसीडी जांच शिविर भी लगाए जाएंगे।