बीकानेर, 07 अक्टूबर। 65वाॅं वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को आज वन्य प्राणी सप्ताह के समापन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिये गये । प्रथम समूह चित्रकला में प्रथम स्थान पर गीता चिल्ड्रन स्कूल के मोईरी कुमारी पासवान तथा द्वितीय समूह चित्रकला में मातृ सेवा सदन स्कूल के प्रेमदास रहे । इसी क्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में गीता चिल्ड्रन स्कूल की निशा कंवर प्रथम स्थान पर रही ।


वन्य प्राणी सप्ताह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम समूह में गीता चिल्ड्रन स्कूल के करण सिंह तथा द्वितीय समूह में निशा कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


