![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221017-WA0020.jpg)
![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221017-WA0020.jpg)
जयपुर। सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से आठ तक के करीब 67 लाख बच्चों को बाल गोपाल दूध और नि:शुल्क यूनिफॉर्म योजना का शुभारंभ 15 नवंबर को किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योजना को शुरू करेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से योजना के शुभारंभ की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
कार्यक्रम एसमएस स्टेडियम में प्रस्तावित किया गया है। इस दिन करीब पांच हजार बच्चों को बुलाया जाएगा। यहां पर मुख्यमंत्री तीन छात्र और तीन छात्राओं को दूध पिलाकर और यूनिफॉर्म वितरित कर योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले ही स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से स्कूलों में दूध पाउडर और यूनिफॉर्म विरतण करवा दिया गया है।
गौरतलब है कि सरकार ने दोनों योजनाओं की घोषणा बजट में की थी। स्कूलों में सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को दूध वितरण किया जाएगा। वहीं, एक सेे आठ तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्कूल यूनिफॉर्म मिलेगी।