बीकानेर। गंगाशहर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गहलोत द्वारा जरुरतमंदों को राशन किट वितरित की गई। गहलोत ने बताया कि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका की प्रेरणा से 75 जरुरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई है। गहलोत ने बताया कि इस दौरान छगनलाल गहलोत, झंवरलाल गहलोत, बाबूलाल तंवर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गणेश जाजड़ा, मुन्नालाल गहलोत, राधेश्याम गहलोत, नेम गहलोत, प्रेम गहलोत, कानु गहलोत, भोजराज तंवर, मुरली गहलोत, केशु गहलोत आदि का सक्रिय सहयोग रहा।