-: राजस्थान में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत हुई, इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 95 लोगों की जान गई

-: मुख्यमंत्री गहलोत की मांग- मनरेगा में सालाना कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 200 दिन किए जाएं, गर्मी में काम के 2 घंटे कम किए जा।

जयपुर। राजस्थान में रविवार को 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 21, झालावाड़ में 14, भरतपुर में 12, झुंझुनू में 7, कोटा में 6, धौलपुर और राजसमंद में 5-5, अजमेर में 3, उदयपुर में 2, टोंक में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 693 पहुंच गया है। वहीं, जयपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में अब तक 194 लोगों की जान जा चुकी है।

राहत की खबर यह है : कि राजस्थान में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को 33 लोग रिकवर हुए। इनमें से 20 को डिस्चार्ज किया गया। कुल 8693 पॉजिटिव में से 5772 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं। वहीं, कुल 5099 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जो कुल संक्रमितों का 58 फीसदी है। अब राज्य में केवल 2727 एक्टिव केस बचे हैं