

बीकानेर।वार्ड नं. 65, जैलवैल मौहल्ला में श्रीकरणी माताजी मंदिर के सामने से लेकर खरनाड़ा हनुमान मंदिर तक सड़क के किनारे-किनारे 8वाँ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक गोविन्द राजपुरोहित ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानसून से पूर्व मौहल्ले को हराभरा तथा स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सड़क के किनारे-किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मौहल्लेवासियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और वृक्षारोपण में सहयोग किया। कार्यक्रम में खेजड़ी, जाल, शमी, रूद्राक्ष, अनार, नींबू, टाली, पीपल, बिलपत्र, मीठा नीम तथा चन्दन आदि के वृक्षों के पौधे लगाये गये।
गोविन्द राजपुरोहित ने बताया कि मौहल्लेवासियों के सहयोग से लगातार 7 वर्षाें से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनके द्वारा लगाये गये कुछ पौधे तो आज वृक्ष बनकर तैयार हो गये हैं। इससे मौहल्ले में साफ-सफाई तथा शुद्ध वातावरण रहता है।
सभी उपस्थित मौहल्लेवासियों ने इस अवसर पर पौधों की देखभाल तथा उनकी रखरखाव का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर मौहल्ले के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पौधारोपण में देवराज रामावत, नरेश चैहान, आशीष सोनी, आशीष जांगीड, दिलीप भाटी, रितेन राजपुरोहित, सोनू भाटी, रामदेव भाटी, अरूण राव, दिनेश सोनी, प्रेम सोनी, सूर्या सोनी, पप्पू सुथार, अनिल, श्रीमती मंजू विजय, श्रीमती सुनीता विजय, पूनमचंद, लक्ष्मीनारायण, कपिल राजपुरोहित, प्रमोद मदान, राजीव शर्मा, गौरीशंकर आदि का सहयोग सराहनीय रहा।