– लगातार आठवां दिन है, जब पेट्रोल के दाम नहीं बदले हैं
– क्रूड लगातार 30 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है
अनूप कुमार सैनी
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। लोग घरों में कैद होने को मजबूत हैं, घरों से ही दफ्तरों के काम चल रहे हैं, ऐसे में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है। उधर, ऑइल मार्केटिंग कंपनियां सस्ते कच्चे तेल का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रही हैं, आज लगातार आठवां दिन है, जब पेट्रोल के दाम नहीं बदले हैं। क्रूड लगातार 30 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।
बड़े इकनॉमिस्ट्स का कहना है कि सरकार को क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट से मिले फायदे का उपयोग कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के उपायों की फंडिंग में करना चाहिए। उनका कहना है कि इस महामारी के कारण जिन लोगों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है, उन्हें कैश ट्रांसफर करना एक अहम कदम होगा और इसमें क्रूड ऑयल पर मिले फायदे का उपयोग किया जा सकता है। देश में पेट्रोल-डीजल की मांग काफी कम हो गई है, फिर भी दाम नहीं घट रहे।

आइए जानें क्या हैं आज के रेट्स
शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली 69.59 रुपये 62.29 रुपये
मुंबई 75.30 रुपये 65.21 रुपये
कोलकाता 72.29 रुपये 64.62 रुपये
चेन्नैई 72.28 रुपये 65.71 रुपये
नोएडा 72.03 रुपये 62.96 रुपये
27 फरवरी से लगातार इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट पर 16 मार्च को जो ब्रेक लगा, वह अबतक बरकरार है। मार्च में भी मांग में 11 पर्सेंट से ज्यादा मांग घटी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में क्रूड 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे जा सकता है लेकिन पेट्रोल के भाव फिलहाल और कम होने की गुंजाइश कम है।

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।