– पूगल रोड निवासी दीपक ओझा के घर हुई थी वारदात
– मध्यप्रदेश के गुना जिले की पारदी गैंग ने दिया अंजाम
बीकानेर ( पवन भोजक )। आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में एसपी प्रीति चन्द्रा के सुपरविजन में व आईपीएस शैलेन्द्र इन्दोलिया के नेतृत्व में सीओ सिटी सुभाष ने टीम गठित कर गत दिनों 90 लाख रुपए के जेवरात व आभूषणों की चोरी का पर्दाफाश किया है। एक अक्टूबर रात 01.45 से 02.15 बजे पूगल रोड निवासी दीपक ओझा पुत्र भंवरलाल ओझा के मकान से 6-7 अज्ञात नकाबपोश गैंग द्वारा परिवादी के घर में घुसकर करीब 90 लाख रूपये के जेवरात व नकदी रूपये चोरी कर ले गये। जिसका पर्दाफाश कर दिया गया है।

–ऐसे देते वारदात को अंजाम
मुल्जिम वारदात से कुछ दिन पूर्व मेलों में गुब्बारे व खिलौने बेचने के बहाने आ गये थे और गजनेर, नाल व बीकानेर रेलवे स्टेशन के अंदर अपना डेरा लगाया था। मुल्जिमों के साथ महिला व बच्चे भी साथ में बीकानेर आ गये। लालगढ, रामपुरा, पूगल रोड़ व मुक्ता प्रसाद के इलाकों में रैकी की व एक अक्टूबर देर रात्रि को वारदात को अंजाम देकर सुबह 5 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफॉर्म नम्बर 06 की ओर आकर रूक जाते हैं। इससे पूर्व एक सूने प्लाट के अंदर 04 घंटे रुके रहे थे। बीकानेर शहर से अलग-अलग रास्तों व साधनों से मध्यप्रदेश के मुरैना जिलें में पहुंच गये। इसके साथ आई महिलाऐं व नाबालिक बच्चा भी अलग-अलग रास्तों व साधनों से मध्यप्रदेश के मुरैना पहुंच गये। बताया जा रहा है कि उक्त गैंग वारदात करते समय यदि कोई जाग जाता है तो पत्थर आदि फेंककर डराने का प्रयास करते हैं, न डरने पर हत्या जैसी गंभीर वारदात भी कर देते हैं। पुरूष अपना हिस्सा अपनी पत्नियों को देकर तत्काल गांव छोड़कर जंगल में पहाड़ों पर या नदी किनारे चले जाते हैं जहां वह एक समूह बनाकर रहते हैं।
महिला मुल्जिम 1. आंचल पत्नी प्रदीप उम्र 19, 2. रोहिणी पत्नी करन उम्र 20 वर्ष निवासीगण निवासी बीलाखेड़ी पुलिस थाना धरनावाद जिला / जनपद गुना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर मुल्जिमानों द्वारा वारदात करना स्वीकार किया गया।
वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमों के नाम व पते- 1. ओमप्रकाश पुत्र भैरव पारदी 2 धर्मराज पुत्र राजपाल पारदी 3. करन पुत्र राजपाल पारदी 4. प्रदीप पुत्र रामप्रसाद पारदी 5. जॉनी पुत्र रामचरण पारदी 6. रवि उर्फ सागर पारदी निवासीगण बीलाखेड़ी थाना धरनावदा जिला जनपद मध्यप्रदेश

–इनका रहा टीमवर्क
पारदी गैंग पर कार्य करने वाले स्पेशलिस्ट रामवीर सिंह राजावात उप निरीक्षक अगार मालवा रेंज उज्जैन मध्यप्रदेश की मदद ली गई तरीका वारदात व फुटेज के आधार पर मुल्जिमों को चिन्हित कराने में विशेष योगदान रहा है। गोविन्दसिंह चारण थानाधिकारी नयाशहर, विरेन्द्र पाल सिंह, पुनि रिजर्व पुलिस लाइन, मनोज शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, पवन कुमार उनि मुक्ता प्रसाद, मनोज माचरा, पु.नि., थानाधिकारी कोटगेट, विक्रम सिंह, पु.नि. थानाधिकारी नाल, महावीर प्रसाद, पु.नि. बीकानेर मय टीम, राणीदान चारण, पुनि थाना गंगाशहर मय थाना टीम, कुसुमलता उ.नि., पीपीएसके जिला बीकानेर, रामकरण सउनि, डीएसटी, अब्दुल सत्तार एच.सी. 29, डीएसटी, कानदान एच. सी. 233, डीएसटी, वासुदेव कानि 1069, डीएसटी, योगेन्द्र कानि, 1519, डीएसटी, लखविन्द्र कानि. 1318, डीएसटी, सवाई सिंह 1601, डीएसटी व दीपक एचसी साईबर सैल की अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर सीसीटीवी, तकनीकी तथा फिल्ड आसूचना एवं वैज्ञानिक तकनीकी इत्यादि पर टास्क दिये गये।