‘‘जवाब दो – हिसाब दो’’ के नारे के साथ जिला मुख्यालय का किया घेराव

बीकानेर / OmExpress News भारतीय युवा कांग्रेस के दिशा निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष श्री अरूण व्यास के नेतृत्व में पश्चिम विधानसभा के सैकड़ों युवा कांग्रेसी कार्यकताओं ने ‘‘जवाब दो – हिसाब दो’’ के नारे के साथ जिला मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पश्चिम अध्यक्ष अरूण व्यास ने बताया की राफेल डील में एक लाख तीस हजार करोड़ के घोटाले का अनुमान है जो केन्द्र कि बीजेपी सरकार एवं प्रधानमंत्री जी ने सीधे-सीधे अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने हेतु की है। Bikaner Youth Congress

इसलिये हमने देश के राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस घोटाले की सच्चाई जनता के सामने लाने हेतु शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा जानबुझकर धक्का-मुक्की कर हमें खदेड़ने का प्रयास किया एवं हमारे हाथ में से प्रदर्शन का पोस्टर लेकर भी फाड़ दिया। भारतीय युवा कांग्रेस के पश्चिम विधानसभा प्रभारी श्री संजय ठाकुर ने कहा कि मोदी जी खुद को देश का चौकीदार बता रहे थे आज वही चौकीदार इस घोटाले में भागीदार बनकर मौन है।

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ भी धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार

श्री संजय ठाकुर ने कहा कि आज के इस प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ भी धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि राफेल की सच्चाई आमजन के सामने आनी चाहिए एवं हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी इस बारे में जब भी बालते हैं तो मोदी जी से कोई जवाब नहीं बनता। Bikaner Youth Congress

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी श्री वल्लभ कोचर, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान व राजकुमार किराडु, युवा कांग्रेस शहर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राहुल जादूसंगत, धनपत चायल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आजम अली, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रमजान कच्छावा, नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार, कर्नल शिशपाल सिंह, नितिन वत्सस, सुखदेव नाथ, मनोज सारण, नवनीत आचार्य, आशा देवी, मुमताज बानो, शर्मिला पंचारिया, मुमताज शेख, गोवर्धन मीणा, इस्माईल खिलजी, मनोज चौधरी, जयदीप वाल्मिकी, प्रफुल्ल हटीला, हंसराज बिश्नोई, हरीश व्यास, सुनील पुरोहित, राहुल व्यास, ऋषि व्यास, सुनील सारस्वा, मुरली किराडू, वीरेन्द्र, गिरिराज चौधरी, सुमित कोचर, राहुल कंसारा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।