बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री गंगाशहर नागरिक सेवा समिति प्रन्यास ने केरल बाढ़ पीडि़तों हेतु 500 कंबल अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एच. गौरी के माध्यम से जिलाधिकारी तिरुवनंतपुरम को भिजवाया।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि केरल बाढ़ पीडि़तों के हितार्थ समय समय पर राहत सामग्री भिजवाई जाती रहेगी। साथ ही अध्यक्ष ने बीकानेर जिला कलक्टर एन.के.गुप्ता एवं बीकानेर रेल्वे के वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक अभय शर्मा का भी 8 बड़े कम्बलों के कार्टूनों को निशुल्क जिलाधिकारी तिरुवनंतपुरम को पार्सल करवाने में प्रशासन एवं रेल्वे के भरपूर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, अशोक चांडक, विनोद गोयल, मनोहरलाल करनानी, नरेश मित्तल, अनन्तवीर जैन, वीरेन्द्र किराडू तथा सावन पारीक आदि उपस्थित हुए।(PB)