बीकानेर। योग एक ऐसी वैज्ञानिक प्रमाणित व्यायाम विधि है, जिसके ज्यादा साधनों और अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है। योग से उच्च रक्तचाप सामान्य, तनाव कम और मोटापा और कोलेस्ट्रोल नियंत्रित तो होते ही इससे कैंसर भी ठीक होता है। यह बात लायनेस क्लब की ओर से पीबीएम अस्पताल स्थित आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च इन्सटीट्यूट के बाहर कैंसर रोगियों के लिये व्यायाम शिविर लगाया गया। जिसमें योग शिक्षक ओ पी गोम्बर ने बताया कि एक रिसर्च से यह बात साबित हुई है कि योग से कैंसर जैसे रोग भी ठीक हो सकते है।

गोम्बर ने बताया कि बेंगलुरु स्थित एक संस्थान ने शोध से साबित किया है कि कैंसर जैसे रोग योग से ठीक हो सकते हैं और उन्होंने इसे साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ खास किस्म की आध्यात्मिक तरीके भी हैं, जो शरीर प्रणाली को सुधारे और संतुलन बनाने में मदद कर सकती हैं। हम नहीं बता सकते हैं कि कैंसर से पीडि़त मरीजों के लिए यह तरीके किस हद तक मददगार होते हैं, लेकिन हमने कई ऐसे मरीजों को जरूर देखा हैं जो इन उपायों की बदौलत पूरी तरह ठीक हो गए हैं। हमने ऐसे भी लोग देखे हैं जो योग के जरिये कीमोथेरेपी के बाद बड़ी ही तेजी से उससे उबर गए. उन मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी उन्हें देख कर दंग रह गए।

बाद में शिविर में कैंसर रोगियों को योगाभ्यास करवाया गया। डाईटीशियन मीनाक्षी ने रोगियों को रोग के दौरान किस तरह का खान-पान करना चाहिये इसकी जानकारी दी। इस मौके पर योग शिक्षक वंदना गोम्बर,क्लब अध्यक्ष मधु खत्री,अनुराधा पारीक,शीलू शर्मा,शैली दुग्गल,सरला श्रृंगी,मंजूषा भास्कर,अलका राठी,प्रीति माथुर,वंदना शर्मा,उषा बंसल आदि ने कैंसर रोगियों को फल,बिस्किट आदि का वितरण किया।(PB)