जोधपुर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज न्याति सभा ट्रस्ट द्वारा भादवे की बीज को प्रात: 4:15 पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। पंचामृत, श्रंगार, फूलमंडी, 108 ज्योत से आरती की जाएगी। अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया मंगलवार सुबह11बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि गजेन्द्रसिंह शेखावत केंद्रीय राज्यमंत्री होंगे। वशिष्ठ अतिथि के रूप घनश्याम ओझा महापौर जोधपुर, महेंद्र सिंह राठौड़ जेडीए चेयरमैन, सूर्यकांत व्यास विधायक सूरसागर, राजेन्द सोलंकी नेताप्रतिपक्ष नगर निगम होंगे।
शाम 4 बजे पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस गोपाल कृष्ण पूजा अर्चना करेगे। सचिव मफतलाल राखेचा ने बताया भादवे की बीज से दशमी तक चलने वाले मेले को तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसी मान्यता है कि बाबारामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की समाधी के धोक लगाने के बाद जातरू रामदेवरा दर्शन करते हैं। मन्दिर परिसर ओर आस पास में खिलौने प्रसाद खाने पीने की दुकानें लगी है। समाजिक सेवा संघठनो द्वारा जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए है। उचित मूल्य पर भी दुकानों में भारी भीड़ नजर आ रही हैं। पुलिस प्रशासन ने जेबकतरों से बचने और ट्राफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।(PB)