बीकानेर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सेवा संघ रवाना
बीकानेर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से रामदेव पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं कि सेवार्थ जवाहर नगर से सेवा संघ सांय साढे छः बजे अध्यक्ष जनक प्रसाद हर्ष के नेतृत्व में रवाना हुआ। मेला संयोजक तोलाराम पेडिवाल ने बताया कि 13 से 15 सितम्बर तक सिहड़ा गांव में पंडाल लगाकर जातरूओं के लिए चाय नाश्ता भोजन एवं शीतल जल की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। बीकानेर एसोसिएशन द्वारा सेवा कार्य पिछले 33 वर्षों से लगातार जारी है, इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु सेवा का लाभ प्राप्त करते है। सेवा संघ में किशन बिश्नोई, राजेश मुंझल, जय नारायण डागा, कानजी सहित अनेक सेवादार अपनी सेवा प्रदान करेगें। Bikaner Daily News
ऋषि पंचमी पर्व आयोजन
श्री श्रीमाली ब्राम्हण समाज बीकानेर द्वारा 14 सितंबर को सामूहिक तर्पण एवम श्रावणी पूजन का आयोजन होगा।सुबह 10 बजे शिवबाड़ी सरोवर पर हेमाद्रि संकल्प,तर्पण, पूर्वजों-शहीदों-केरल त्रासदी की हुतात्माओं को अंजलि अर्पित की जाएगी।इसके बाद लालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ऋषि पूजन एवं यग्योपवित अभिमंत्रण सम्पन्न होगा , आचार्य मंडप पंडित रविशंकर ,पंडित नरेंद्र ,पंडित मनोज ,पंडित राहुल ,पंडित ओम नारायण आदि के सानिध्य में कार्यक्रम संचालित होगा ।
जिला कलक्टर ने किए पूनरासर हनुमानजी के दर्शन – Bikaner Daily News
जिला कलक्टर डाॅ. एन. के. गुप्ता ने मंगलवार को पुनरासर हनुमान मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में धोक लगाते हुए सुख और समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी मनोज बोथरा ने उन्हें मंदिर के इतिहास एवं यहां भादवे में हर वर्ष भरने वाले मेले के बारे में बताया। अशोक बोथरा ने बताया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु यहां आते हैं तथा उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस दौरान विजय बाफना, लक्ष्य खत्री तथा मालचंद बच्छ आदि मौजूद थे। Bikaner Daily News
कार्मिकों का डाटा निर्वाचन 15 सितम्बर तक अपडेट करने के निर्देश
जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने एक आदेश जारी कर सभी कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों का डाटा निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई वेबसाइट पर 15 सितम्बर तक अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के मददेनजर समस्त कार्यों के सुचारू रूप से संपादन के लिए विभाग अपने यहां कार्यरत समस्त कार्मिकों का डाटा मउेण्तंरण्दपबण्पद पर डाला जाना है ताकि निर्वाचन के कार्यों में कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए यूजर नेम व पासवर्ड वहीं रहेंगे जो वर्तमान में आईएफएमएस या पे मैनेजर में काम में लिए जा रहे हैं। अपडेशन कार्य को नियत समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। Bikaner Daily News
विधानसभा चुनाव 2018ः लाईसेंसशुदा हथियारों को जमा कराने के निर्देश
विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जिले में भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के सम्बंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ एन के गुप्ता ने लाईसेंसशुदा हथियारों को चुनाव के दौरान जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जो जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं या जिनकी अपराधिक पृष्ठभूमि रही हो या ऐसे लाईसेंसधारी जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले में एफआईआर दर्ज हुई हो या शांति भंग मामले में पाबंद किया हुआ है ऐसे लाइसेंस धारकों के शस्त्रा जमा करवाए जाएं। Bikaner Daily News
ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जिनको उस क्षेत्रा के उप जिला मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार या थानाधिकारी द्वारा निर्वाचन के सम्बंध में मतदाताओं को भयग्रस्त कर निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करने वाले के सम्बंध में चिन्हित किया जाता है, उनके शस्त्रा एम्यूनेशन जमा करवाए जाएं। ऐसे आर्म्स लाइसेंस धारक जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी के मतदान केन्द्रों अर्थात एस 4 श्रेणी के मतदान केन्द्रों(गत निर्वाचन में हिंसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव अन्य चुनाव अपराधों के लिए चिन्हित मतदान केन्द्र) के अधीन निवास करते हैं, उनके शस्त्रा जमा कराए जाएं।
कानून व व्यवस्था के लिए तैनात कार्मिकों को छूट
आदेशानुसार ऐसे व्यक्ति जो अन्य प्रांतों या जिलों से लाइसेंस प्राप्त कर, समक्ष अधिकारी को सूचना दिए बिना जिले में निवास कर रहे हैं, सम्बंधित थानाधिकारी ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके शस्त्रा व एम्युनेशन जमा या जब्त करेंगे। इन के अतिरिक्त शेष लाइसेंसधारी सम्बंधित थानाधिकारी द्वारा पाबंद कराए जाने पर तीन दिन में शस्त्रा जमा कराएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व व्यवस्था के लिए तैनात विभिन्न शस्त्राधारी कार्मिकों को इस आदेश के तहत छूट प्राप्त है। आदेशों की पालना नहीं करने वाले सम्बंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। Bikaner Daily News
केन्द्रीय मंत्राी ने किया नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन
केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्राी अर्जुनराम मेघवाल ने सादुलगंज के सी. ब्लॉक के बने पैराडाइज पार्क में सांसद निधि से बने कक्ष का बुधवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेघवाल ने पार्क के विकास के लिए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश आचार्य, नरेश चुग, सी.के.चाहर, मनोज सिपानी, रतन चंद मोहता, बंशी लाल सुराना, डॉ.अनिता चाहर, शशि चुग, शिवरतन अग्रवाल, मधु सिपानी, इंद्रा राव, विकास अग्रवाल, रोशन आहूजा, सुरेश भार्गव, निर्मल शर्मा, अरुण जैन, डॉ.बी.बी.माथुर, मनेाज चुग, गिरीश मिढ्ढा, ओ.पी.मोदी, गौतम खिवानी, सुरेश खिवानी, सुभाष भोला, अंकुर नागपाल, नरेश छाबड़ा, चुन्नीलाल नागल, किशन चावला, सतीश मुटरेजा व गिरीश खत्राी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। Bikaner Daily News