मधु आचार्य ‘आशावादी’ की 50वीं कृति का लोकार्पण 16 को

वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार, साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की पचासवीं कृति ‘तन रेतीला सीला-सा मन का’ लोकार्पण 16 सितम्बर, रविवार को सुबह 10.15 बजे धरणीधर रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अध्यक्ष तथा राजस्थानी के वरिष्ठ नाटककार, कवि, आलोचक डॉ. अर्जुनदेव चारण तथा मुख्यवक्ता वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार प्रितपाल कौर होंगी। अध्यक्षता समाजसेवी रामकिसन आचार्य करेंगे। Bikaner News

इस अवसर पर वरिष्ठ व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, कथाकार राजेन्द्र जोशी, युवाओं के प्रेरक डॉ. गौरव बिस्सा, किशोरसिंह राजपुरोहित और डॉ.परमजीत सिंह वोहरा आचार्य के रचनात्मक जीवन पर अपना सार-उदबोधन प्रस्तुत करेंगे।

इस कृति का प्रकाशन गायत्री प्रकाशन से हुआ है। लगभग 350 कविताओं के इस संकलन को पांच खंडों में बांटा गया है। आचार्य ने राजस्थानी-हिंदी में समान रूप से लिखते हुए कविता,कहानी, उपन्यास, व्यंग्य, बाल साहित्य, प्रेरक साहित्य, जीवनी आदि विधाओं में कृतियों का प्रणयन किया है। छह साल में 50 कृतियाँ लिखने वाले आचार्य पहले लेखक हैं। Bikaner News


 

हिन्दी की उदारता, नवनीयता ने ही उसे विश्वभाषा बनाया: डाॅ.मूलचंदानी

हिन्दी के विकास को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। विश्व व्यापी व्यवस्था में हिन्दी का स्वतः ही विकास हो रहा है। हिन्दी की इसी उदारता, नवनीयता ने उसे विश्वभाषा बनाया है। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट अनुसंधान केन्द्र में आयोजित हिन्दी सप्ताह के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि एवं हिन्दी की व्याख्याता डाॅ.शालिनी मूलचंदानी ने कही। डाॅ.मूलचंदानी ने हिन्दी भाषा की वैश्विक स्थिति, साहित्य-कला क्षेत्र में इसके योगदान पर बात रखते हुए वर्तमान में इसके प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया के योगदान को भी सराहा,परंतु भाषा के स्वरूप को सही रखने हेतु प्रेरित किया। Bikaner News

इस अवसर पर निदेश्शक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ.एन.वी. पाटिल ने केन्द्र में 14-22 सितम्बर तक को आयोज्य हिन्दी सप्ताह का विधिवत् शुभारम्भ करते हुए कहा कि हिन्दी का विकास सर्वत्र देखा जा सकता है। हिन्दी भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है, अतः भाषा में भावनाओं के समावेष का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि वह अधिक प्रभावी बने।

डाॅ.पाटिल ने इतिहास के परिप्रेक्ष्य में अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत विश्व गुरू रहा है। अतः हमारे देश की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को सही परिप्रक्ष्य में सामने रखे जाने की जरूरत है, ताकि हमारे अंदर विद्यमान भारतीयता गौरवान्वित स्वरूप में प्रकट हो। डाॅ.पाटिल ने हिन्दी सप्ताह के शुभ अवसर पर केन्द्र की अनुसंधान उपलब्धियों को किसानों के समक्ष सरल व सहज भाषा में रखने पर जोर दिया ताकि अनुसंधान का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी राजभाषा डाॅ.बसंती ज्योत्सना ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोज्य विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी।

——————————————————————————————————————————————————————–

कोटा और उदयपुर में होगी भाजपा की सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट, प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी के नेतृत्व में तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप – Bikaner News

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह कोटा और उदयपुर में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट करेंगे। प्रदेश भाजपा आईटी विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में 18 सितम्बर को उदयपुर संभाग और 22 सितम्बर को कोटा संभाग की सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट होगी। उदयपुर संभाग के कार्यक्रम में उदयपुर के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के सोशल मीडिया वाॅलेंटियर भाग लेंगे। वहीं कोटा में कोटा के अलावा बूंदी, बारां और झालावाड़ के वाॅलेंटियर अपेक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इनकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इनके लिए स्थान चयन के अलावा सोशल मीडिया वाॅलेंटियर्स को आमंत्रित करने से लेकर प्रत्येक बिंदु पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयपुर में श्री अमित शाह की मौजूदगी मंे सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट आयोजित की जा चुकी है। Bikaner News

प्रभारी नियुक्त, दिए दायित्व

जोशी ने बताया कि श्री शाह के राजस्थान प्रवास के समस्त कार्यक्रमों के लिए आईटी विभाग के पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन पदाधिकारियों को स्थानवार कार्यक्रमों से पहले आईटी कार्यकर्ताओं की बैठकें लेने, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, फेसबुक एवं व्हाट्सएप्प के लिए प्रोफाइल पिक्चर बनाने तथा अधिक से अधिक यूजर्स को इनके उपयोग के लिए माॅटिवेट करने के लिए कहा गया है।

सोशल मीडिया की रहेगी प्रभावी भूमिका

आईटी विभाग संयोजक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहने वाली है। इसे ध्यान रखते हुए आईटी विभाग के ‘साइबर योद्धा’ पूर्ण समर्पण के साथ ‘कमल’ के लिए कार्य में जुट गए हैं। आईटी विभाग द्वारा केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा तथा प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने में प्रभावी भूमिका निभाई जाएगी। Bikaner News

प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

जोशी ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोशल मीडिया वाॅलेंटियर मीट के सफल आयोजन पर मंथन किया गया। इस बैठक में जोशी के अलावा आईटी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी और संभाग संयोजक मौजूद रहे। बैठक में लिए निर्णयों के अनुसार जोशी 15 सितम्बर से कोटा एवं उदयपुर संभाग के प्रवास पर रहेंगे तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर मीट की रूपरेखा के अनुसार कार्य करेंगे।

——————————————————————————————————————————————————————–

डाॅ. एस.एन. पुरोहित की नियमित सेवाएं सुगनी देवी में प्रारंभ

अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ श्रीधर नारायण पुरोहित की नियमित सेवाएँ शुक्रवार से श्रीमति सुगनी देवी हाॅस्पिटल में सुबह से 11 से सांय 5 बजे तक प्रारम्भ हो गयी है । उल्लेखनीय है कि डाॅ पुरोहित इससे पूर्व अपनी सेवाएँ मारवाड हाॅस्पिटल में दे रहे थे। Bikaner News
——————————————————————————————————————————————————————–