बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को उदयपुर के मोहन लाल सुखाडिय़ा रंगमंच में सोशल मीडिया वॉलेंटियर मीट आयोजित की जाएगी। इसके लिए बड़ी संख्या में ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है।
भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि लोगों में सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स के प्रति बड़ी उत्सुकता देखने को मिल रही है। ऑनलाइन पंजीकरण के अंतिम दिन सोमवार को बड़ी संख्या में पंजीयन हुए। उन्होंने बताया कि सोमवार को इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

इसके लिए गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उदयपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश भट्ट, महापौर श्री चंद्रसिंह कोठारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री रविन्द्र श्रीामली, भाजपा शहर महामंत्री श्री प्रेमसिंह, सोशल मीडिया प्रभारी श्री हीरेन्द्र कौशिक, श्री गजपाल सिंह, श्री यशवंत मंडावरा, श्री तुषार जिंदल, श्री मोहित सनाढ्य, श्री कुबेश सुथार तथा श्री ओजल सुथार आदि मौजूद थे।
बैठक के दौरान श्री कटारिया ने सभी पदाधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा की तथा पूर्ण गंभीरता से जिम्मेदारी का निवर्हन करने के निर्देश दिए। श्री कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के उदयपुर दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सोशल मीडिया वॉलेंटियर्स की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग के सोशल मीडिया वॉलेंटियर देश और प्रदेश में एक बार फिर ‘कमलÓ खिलाने के लिए आईटी का भरपूर उपयोग कर सकें, इसके लिए यह वॉलेंटियर मीट बेहद उपयोगी साबित होगी।
आईटी विभाग के संयोजक अविनाश जोशी ने कहा कि जयपुर के बाद उदयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में श्री शाह का मार्गदर्शन मिलना, गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज का दौर आईटी का है तथा चुनावों के मद्देनजर आईटी विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। इसे ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को आईटी से जोडऩा, भाजपा आईटी विभाग की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि आईटी विभाग द्वारा गत वर्षों में भाजपा की रीति-नीति और केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने आईटी विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।


बैठक के बाद श्री कटारिया और श्री जोशी सहित समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बैठक, प्रवेश तथा प्रस्थान, पेयजल, सुरक्षा, पास सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री कटारिया ने कहा कि सोशल मीडिया वॉलेंटियर मीट में भाग लेने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सुरक्षा के माकूल प्रबंध हो। पार्किंग सहित प्रत्येक व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। सोशल मीडिया प्रभारी श्री हीरेन्द्र कौशिक ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वॉलेंटियर मीट का भरपूर प्रचार-प्रसार किया गया है। आईटी और सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मीट से संबंधित प्रोफाइल पिक्चर्स उपयोग में लिए गए हैं।(PB)