बीकानेर। हर वर्ष की भांति सर्व जन हिता सर्वजन सुखाय की महत्ती भावना को ध्यान में रखते हुये एक्यूप्रेशर पद्धति से 14 दिवसीय चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सोहनलाल गट्टाणी व महावीर रांका द्वारा किया गया। इस शिविर का आयोजन श्रीप्रिति क्लब व रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी सदन, जस्सूसर गेट के बाहर किया जा रहा है। माहेश्वरी सदन भी इसमें सहभागिता निभायेगा ताकि विशाल जन मानस इस शिविर का लाभ उठा सके। श्रीप्रिति क्लब के अध्यक्ष धन्श्याम कल्याणी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में जसवंजगढ मूल के हाल कोलकाता निवासी डा. ललित कुमार सोमानी अपनी सेवायें देगे।
जो असाध्य रोग जैसे कि लकवा, पोलियो, गठिया, दमा, घुटनों का दर्द, माइग्रेन, साइनस, साइटिका, आदि रोगों का ईलाज करेंगे। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष ने जनमानस को पहला सुख निरोगी काया के विचार को चरितार्थ करते हुये अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। श्रीप्रिति क्लब के सचिव नारायण दम्माणी ने बताया कि शिविर का प्रबन्धन महेश राठी परिवार, कोलायत द्वारा अपने स्मृतिशेष परिजनों दामोदर दासजी, श्रीया देवी व स्व. गणेश राठी की याद में किया जाता है।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के सचिव रघुवीर झंवर ने जानकारी दी कि शिविर में माहेश्वरी सभा अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल, कालू राठी, दाउ बिन्नाणी, विमल चांडक, घनश्याम रामावत, अरविन्द सिंह राठौड़, तोलाराम पेड़ीवाल, रमेश करनाणी, रमेश चांडक, राजेश झंवर, राजेश मोहता, नारायण डागा, शशि बिहाणी, गौरीशंकर सोमाणी, ऋषि आचार्य, शेखर आचार्य, मगनलाल चांडक, आनन्द चांडक, नवल राठी सहित अनेकानेक गणमान्य मौजूद थे।(PB)