बीकानेर। विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा की शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी को भी शिक्षा में वो सब सुविधाएं मिले जो आज के युग में आवश्यक है। विधायक बनने के बाद विधायक भंवर सिंह भाटी ने विधायक निधि कोष की राशि का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में हर सुविधा को पूरा करने का प्रयास किया है।
विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र का विद्यार्थी भी डिजीटल क्रांति से जूडे इसके लिए भेलू गांव की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोटे से 03.03 लाख की लागत से कम्प्यूटर लेब बनाने की राशि दी है, जिसकी स्वीकृति निकल चूकी है और जल्द ही विद्यालय में कम्प्यूटर लेब की स्थापना हो जाएगी। विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा की हम आगे भी शिक्षा को बढ़ावा मिले इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।


इसके साथ ही विधायक भंवर सिंह भाटी ने ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त हैं। विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी है पर्याप्त कक्षा कक्ष विद्यालय में नहीं है। इस सम्बंध में विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मैं जल्द ही इन दोनों समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का कार्य ठप पड़ा है और खेतों में अभी तक बिजली के घरेलू कनेक्शन नहीं हुए हैं। इस सम्बंध में विधायक भंवर सिंह भाटी ने अधिशाषी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर भेलू गांव में जल्द से जल्द इस योजना के तहत घरेलू बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर विधायक भंवर सिंह भाटी के साथ घमाराम माकड़ (पूर्व सरपंच भेलू), नारायण सिंह (उप सरपंच भेलू), अनोप सिंह भाटी (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), घेवर सिंह भाटी (ब्लॉक अध्यक्ष, किसान खेत मजदूर), राजू सिंह देवड़ा, गोपाल सिंह भाटी (पूर्व सरपंच), सोहन लाल पंचारिया, फूसाराम पंचारिया, जेठा राम सियाग, नैनू राम सियाग, किशना राम पंचारिया, सीताराम पंचारिया, रूपाराम कुम्हार, मगनाराम (पूर्व सरपंच), भंवर सिंह, किशन सिंह, भींया राम नायक, अमरू राम नायक, नारायण सिंह रूपावत आदि गणमान्य मौजूद रहे।(PB)