बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा के मिशन गंगा अभियान में भाग लेने हेतु चयन होने पर गुरूवार की रात का एक समारोह में विदा किया । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि जिला कल क्टर डा. एन के गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न समारोह में पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह व जिला ओलंपिक एशोसिएशन के सचिव सीए सुधेश विशिष्ट अतिथी के रूप में सम्मिलित थे । डा. करणी सिंह स्टेडियम में वॉल परिसर में आयोजित समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि साहसी व्यक्ति ही आमजन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उन्होने छोटे छोटे बच्चों के वॉल क्लाइम्बिंग के प्रदर्शन को भी सराहा ।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऊर्जा से भरपूर बिस्सा दम्पत्ति हर चुनौतियों का सामना कर बीकानेर व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है । सुधेश शर्मा ने अभियान के बारे में बताते हुए नेशन अवर के स्वच्छता मिशन के बारे में भी बताया । इस अवसर पर हाल ही में महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित महावीर बिश्नोई और गुरू वशिष्ट अवार्ड से सम्मानित महेश रंगा का भी माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर संस्थान की ओर से सम्मान किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में पर्वतारोही मगन बिस्सा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अभियान के बारे में बताया । इस अवसर पर वरिष्ठ पायोनियर नरेश अग्रवाल, अशोक कुवेरा, महेश पारीक, राजेन्द्र प्रतिक्षा, सुगन सिंह, श्याम तिवारी, राजकुमार, अनिल शर्मा, महेश कश्यप, पार्थ मंगल सहित हिमालय परिवार के अभय पारीक, लायंस उड़ान की अर्चना थानवी, कल्याण फाउन्डेशन की कामिनी भोजक, स्वच्छता अभियान के ब्रांड अम्बेसडर दिनेश माथुर, जितेन्द्र भोजक सहित एथलेटिक्स व जिम्नास्टिक के अनेक खिलाड़ी व मातृशक्ति उपस्थित थी ।(PB)