वरिष्ठ साहित्यकार सरदार अली पडिहार के रचना संसार से रूबरू होंगे श्रोता
जोशी ने बताया कि उपस्थित पाठकों को पडिहार अपनी रचना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे उनके बाद पाठक पडिहार से सवाल कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि गत माह पडिहार की 16 पुस्तकों का लोकार्पण हुआ था। साहित्यकार सरदार अली पडिहार लेखन से पहले फुटबॉल के खिलाड़ी रहे है तथा लिम्का बुक में भी नाम दर्ज करवा चुके हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक-कवि भवानीशंकर व्यास “विनोद” करेंगे । लेखक पडिहार का परिचय युवा शायर इरशाद अजीज देंगे तथा कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार डॉ.संजू श्रीमाली करेंगी । Bikaner News
विश्व ह्रदय दिवस पर हेल्थ चेक अप व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित कर दिल का खयाल रखने का सन्देश दिया गया। जिला अस्पताल सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष हेल्थ चेक अप कैंप लगाए गए और स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। विद्यालयों में भी जाकर स्वस्थ जीवन शैली को आदत बनाने और जंक फूड से बचने का पाठ पढाया तो बज्जू में रैली का आयोजन किया गया। Bikaner News
अधिकाधिक मरीजों व परिजनों की बीपी, लिपिड प्रोफाइल व शुगर जांच की गई। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने सीएचसी बज्जू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और स्वास्थ्य जीवन शैली की ओर लौटने कि अपील की। जिला अस्पताल में अधीक्षक डॉ. बी.एल. हटीला, डॉ. सी.एल. सोनी, इन्द्रजीत सिंह ढाका व गिरधर गोपाल किराडू ने मरीजों व परिजनों को ह्रदय रोग से बचने की स्वास्थ्य शिक्षा दी। Bikaner News
हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए दुनियाभर में हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। हार्ट पेशेंट उम्र दराज लोग ही नहीं बल्कि कम उम्र के बच्चे भी हो जाते हैं। विश्व हृदय दिवस मनाने की शुरूआत सन 2000 में की गई थी।
ह्रदय रोग के कारण और बचाव
डॉ. मीणा ने बताया कि भागती-दौड़ती जिंदगी में लोगों को अपने लिए वक्त नहीं मिल पाता है, उनकी लाइफ स्टाइल ही हार्ट के रोगों की जननी है। धूम्रपान करना, शराब पीना, गलत समय उठना, देर से सोना, गरिष्ठ भोजन खाना, मोटापा बढ़ना, वसायुक्त भोजन खाने से लोग हृदय रोगों के शिकार हो रहे हैं। मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं भी हृदय रोगों को जन्म देती है। ह्रदय रोगों से बचने के लिए वॉक करें, नमक-वसा की मात्रा कम कर लें, जिससे कोलेस्ट्राल ना बढ़ने पाये, तनावमुक्त जीवन जिएं, योगा करें, पर्याप्त नींद लें, टाइम से सोएं और टाइम से जगें, हेल्दी डाईट लें, जंक फूड से बचें और खूब पानी पियें। Bikaner News
अवैध जिप्सम खनन को सख्ती से रोका जाए : डाॅ.गुप्ता
जिला कलक्टर डाॅ.एन.के.गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले में जिप्सम व बजरी के अवैध खनन पर कड़ी नजर रखे तथा इसका अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही भूमि रूपान्तरण मामलों के निस्तारण समय पर कर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। डाॅ.गुप्ता शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में राजस्व अधिकारियों को संबोधित रहे थे। Bikaner News
उन्होंने निर्देश दिए है कि उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार न्यायालयों में लम्बित राजस्व वादों का समय पर निस्तारण करें तथा राजस्व नक्शों की पूरी जानकारी रखें। सहायता व मुआवजे के प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर सम्बन्धित व्यक्ति को राहत पहुंचाई जाए।
डाॅ.गुप्ता ने भूमि आवंटन, सीलिंग, इजराय, रूपान्तरण, अतिक्रमण, खातेदारी,खाता विभाजन, जमाबन्दी, रोड़ा एक्ट, वसूली, सीमाज्ञान, नामान्तरण, पेंशन, एजी आॅडिट पैरा, विभागीय जांच आदि के लम्बित प्रकरणों की उपखण्डवार जानकारी लेते हुए इनके समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिप्सम परमिट सम्बन्धी आवेदनों की जानकारी ली और कहा कि परमिटधारी ही जिप्सम का खनन कर रहे या नहीं ,यह सुनिश्चित किया जाए। अवैध खनन व परिवहन को सख्ती के साथ रोका जाए। उन्होंने राजस्व कार्यालयों में कार्मिकों की डीपीसी की समीक्षा की और निर्देश दिए कि भू-अभिलेख निरीक्षकों की डीपीसी के लिए राजस्व अधिकारी जांच पूरी करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करें।
उन्होंने विभाग में बकाया आॅडिट पैरों का समय रहते निस्तारण के भी निर्देश दिए। उन्होंने लोकायुक्त एवं मानवाधिकार से जुडे़ मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करंे अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।
इंडक्शन मीटिंग 1 अक्टूबर को डूंगर काॅलेज में – Bikaner News
बीकानेर,29 सितम्बर। इग्नू के सत्र जुलाई 2017 एवं जनवरी 2018 के आवेदित पाठ्यक्रमों में प्रवेशित महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों को इग्नू के प्रवेशार्थियों के लिये 1 अक्टूबर को राजकीय डूॅंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्रताप-सभागार मंे प्रातः 10.00 बजे इंडक्शन मीटिंग का आयोजन रखा गया है। जिसमें विद्यार्थियों को इग्नू की परीक्षा, सत्रीय कार्य, कांउसलिंग जैसी इग्नू की अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी,ताकि समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण हो सके । इस मीटिंग में विद्यार्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय समय में डाॅ. उज्ज्वल गोस्वामी से व्यक्तिगत संपर्क कर ली जा सकती है।
कौशल रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवा पहंुंचे – Bikaner News
डूँगर काॅलेज परिसर मंे चल रहे तीन दिवसीय ’’कौशल भारत सशक्त भारत’’ रोजगार मेेले के दूसरे दिन शनिवार को बडी संख्या मंे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने 40 निजी कंपनियों में स्व रोजगार के लिए पंजीयन करवाया। मेले में सुबह से शाम तक युवाओं के पंजीयन व साक्षात्कार देने वालों की लाइने लगी थी। मेला रविवार को भी जारी रहेगा।
रोजगार मेले में आए लोगों को दोे स्थानों पर परामर्श केन्द्र के जरिए विभिन्न शिक्षा प्राप्त युवाओं को अलग अलग जानकारियां दी गई। स्थानीय कुछ कंपनियांे ने भी रोजगार के लिए साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार देने वालों में काॅलेज में पढ रही व ग्रेज्यूएट व अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवक भी शामिल थे।
प्रशासन की ओर से मेला स्थल पर भीड निंयत्रण, पेयजल व कौशल रोजगार के बारे में स्वयंसेवक भी सेवाएं दे रहे थे।
विधान सभा चुनाव-2018 : पुलिस अधिकारी व सैक्टर आॅफिसर का प्रशिक्षण रविवार से
विधान सभा चुनाव 2018 के संबंध में पुलिस अधिकारी और सैक्टर आॅफिसर का प्रशिक्षण 30 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के सेमीनार हाॅल में आयोजित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण 50-50 के दो बैच में सुबह 10.00 से सांय 5.00 बजे तक 4 अक्टूबर तक दिया जायेगा। स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर वाई.बी.माथुर व एस.एल.राठी द्वारा विधान चुनाव के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। Bikaner News
महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पूरे वर्ष भर मनाने के लिए कमेटी का गठन
ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान रानीबाजार की समस्त खादी संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक आयोजित हुई। समिति के संयोजक कैलाश पाण्डे और सदस्य भगवती प्रसाद पारीक ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती पूरे वर्ष भर मनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसकी शुरूआत 2 अक्टूबर की सुबह 8.00 बजे खादी मन्दिर पब्लिक पार्क के पास, बीकानेर से एकत्रित होकर मौन जुलूस के रूप में गांधी पार्क, सर्किट के सामने सभी खादी व रचनात्मक संस्थाओं के व्यक्ति पहुचेंगे । Bikaner News
इसके बाद सुबह 8ः30 बजे से सफाई (स्वच्छता अभियान) कार्य करने,सुबह 9.00 बजे से चरखों पर कताई कार्यक्रम होगा। 9.30 बजे से 11.00 बजे बापू की जीवनी तथा गांधी जी द्वारा कुटीर व लघु उद्योगों द्वारा ग्राम स्वावलम्बन, ट्रस्टी शिप सिद्धान्त व सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर गांधी वादी, सर्वोदयी विचारकों व प्रबुद्धजन द्वारा विश्व अहिंसा दिवस पर प्रकाश डाला जायेगा।
उन्हांेने क्षेत्र के सभी खादी ग्रामोद्योगी व सार्वजनिक हित में संलग्न संगठनों व संस्थाओं से जुडे व्यक्तियों की भागीदारी निभाने के लिए 2 अक्टुम्बर को गांधी जी की मूर्ति पर आयोजन स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
डूंगर काॅलेज में विशाल रक्तदान शिविर दो अक्टूबर को
राजकीय डूंगर महाविद्यालय में गांधी जयन्ती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने बताया कि आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार महाविद्यालय के विज्ञान भवन में दो अक्टुबर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। इस संबंध में शुक्रवार को विभिन्न समितियों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होनें इस शिविर का विस्तृत प्रचार प्रसार करने की महती आवश्यकता पर बल दिया। Bikaner News
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि गांधीजी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित इस रक्तदान शिविर में डूंगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही बीकानेर के दस अन्य महाविद्यालय के कुल 500 विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान सम्भावित है।
गांधी जयन्ती समिति की संयोजक डाॅ. नन्दिता सिंघवी ने बताया कि रक्तदान शिविर के साथ ही प्रभात फेरी एवं रेलियों के माध्यम से जन जन तक सद्भावना संदेश पहंुचाने तथा ग्रामीण जीवन एवं उसके उन्नयन में युवाओं की भागीदारी के कार्यक्रम भी आयोजित किये जावेगें। साथ ही सर रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्मित गांधी फिल्म का प्रदर्शन भी महाविद्यालय में किया जायेगा।
डाॅ. नन्दिता ने बताया कि गांधी जयन्ती जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में डूंगर काॅलेज में 26 सितम्बर को एक वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी,जिसमें अंकित गोयल प्रथम, सौरभ द्वितीय एवं मनीष सहारण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गांधी दर्शन पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिव प्रजापत ने प्रथम, पूजा बिस्सा ने द्वितीय एवं मनीष सहारण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना हो : डाॅ.गुप्ता
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एन.के.गुप्ता ने कहा है कि विधान सभा चुनाव 2018 के दौरान आम मतदाता अपने अमूल्य वोट का उपयोग निर्भय होकर कर सके इसके पूरे बंदोबस्त किये जायेगें। आम जन में यह विश्वास बने कि उनका मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से होगा तथा इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी कानून एवं व्यवस्था पूर्ण रूप से बनाएं रखे। अपराधिक प्रवृृति के लोगों, अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए सक्रियता व सजगता से कार्य करें।
चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। असामाजिक तत्वों में कानून का भय होना चाहिए।डाॅ.गुप्ता शनिवार को कलक्टेªट सभाकक्ष में जिले की सभी विधान सभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो जाती है तब तक सभी उपखंड अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से प्रतिदिन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करके आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएंगे। Bikaner News
उन्होंने कहा कि अलग अलग समय व स्थानों पर तहसीलदार व उप खंड अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। उन्होंने सभी उप खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन सहायक के रूप में अलग से उड़न दस्ते गठित कर, दस्तों के द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फ्लाईंग स्क्वैड़ अपने दौरों में अवैध हथियारों, विस्फोटक सामग्री या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते अवैध गतिविधियों की जानकारी के लिए दूसरों के भरोसे नहीं रहकर स्वयं सजकता व समझ से क्रियाशील रहते हुए कार्यवाही करें। साथ ही जब कभी भी नकदी, शराब या रिश्वत की कोई अन्य वस्तु के वितरण के संबंध में कोई जानकारी या शिकायत मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए ।
डाॅ.गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए गवाहों एवं ऐसे व्यक्तियों के बयान को रिकार्ड करेंगे, जिनसे अवैध वस्तुएं जब्त की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जहां कहीं भी राजनीतिक पार्टी के झंड़े, पोस्टर व चिन्ह लगे दिखाई दे उनकी वीडियो रिकार्डिंग करते हुए नोटिस जारी कर नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावे। Bikaner News
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा चुनावों में मतदाताओं को डराने, धमकी देने तथा प्रभावित करने वालें लोगों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से पेश आएं। उन्होंने कहा कि उड़न दस्ते में शामिल सभी पुलिस अधिकारी प्रतिदिन अपराधी प्रवृति के लोगों के खिलाफ मामले आवश्यक रूप से दर्ज करेंगे। उन्होंने चुनाव के दौरान अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए उनसे जानकारी लेकर संभावित अपराधिक गतिविधियों को तत्परता से रोका जाए।
आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध शराब में लिप्त तथा अवैध हथियार के कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज करें।
मतदान केन्द्रों का होगा नियमित भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डाॅ.गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस तक सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण तथा वहां सभी व्यवस्थाएं माकूल है, बिजली, दो तरफ का रास्ता तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पृृथक से व्यवस्था है, साथ ही सभी विधान सभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संधारित रहे इसके लिए अलग-अलग दलों द्वारा सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत सभी तहसीलदार, संबंधित थाना अधिकारी के साथ, उप खंड अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस के साथ अपने अपने क्षेत्र में, तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी,अतिरिक्त कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लालचंद कायल, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर श्रीमती मोनिका बल्लारा, कोलायत उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
लायंस सेवा सप्ताह हमदर्द 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर – Bikaner News
लायंस क्लब उड़ान एवं लायंस क्लब यूनिवर्सल की सयुंक्त बैठक में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा निर्धारित सेवा सप्ताह की रूप रेखा तैयार की गई ।लायंस क्लब उड़ान अध्यक्षा डॉ विजयलक्ष्मी पुरोहित एवं लायंस क्लब यूनिवर्सल के अध्यक्ष उमेश थानवी की अध्यक्षता में क्लब सचिव डॉ दीपिका व्यास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सेवा सप्ताह अति उत्साह के साथ दोनों क्लब द्वारा सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।
सेवा सप्ताह में प्रत्येक दिवस एक सेवा कार्य का आयोजन किया जाएगा । उन्होेंने बताया कि सेवा सप्ताह का आरंभ 02 अक्टूबर को जवाहर पार्क में बहुउद्देश्यीय चिकित्सा कैम्प लगा कर किया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं शुगर,बी पी की निःशुल्क जांच सेवा प्रदान की जाएगी।
इसके बाद स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ेदानों का वितरण किया जाएगा। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों की निःशुल्क नेत्र जांच, बालिकाओं को आत्म रक्षा गुर, गुड़ टच एंड बेड टच के बारे में जागरूकता, वृद्धाश्रम में अनाज एवं वस्त्रों का वितरण तथा जरूरतमंद परिवारों को घरेलू सामान का वितरण किया जाएगा।
लायंस क्लब यूनिवर्सल के सचिव इंद्रकुमार चांडक ने बताया कि लायंस ऋषिराज थानवी इस सेवा सप्ताह के सयोंजक होंगे तथा जोन चेयरपर्सन लायन अर्चना थानवी की पूर्ण सहभागिता रहेगी।डॉ मनमोहन व्यास, अंजलि चांडक ने सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवा कार्यों को जुनून से पूरा करने की शपथ दिलाई।
शहर जिला महिला कांग्रेस ने जनता की तकलीफंे और दुःख दर्द की लड़ाई सड़कों पर लडी
शहर जिला महिला कांग्रेस के गठन के साथ ही शहर की प्रमुख्य समस्याओं की जमीनी हकीकत जाने के लिए शहर के 60 वार्डों में जन सुनवाई करके शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। इन जनसुनवाईयों का ही परिणाम है ,जिसमें सड़क,पानी,बिजली,सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समस्याओं का हम निराकरण करवा सके। Bikaner News
शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने उनके तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को रानी बाजार स्थित होटल मरूधर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि शहर महिला कांग्रेस ने गत् 3 वर्षों में केन्द्र और राज्य सरकार की नाकामियों,आमजन की पीड़ा और समस्याओं को लोकतात्रिक तौर-तरीकों से निराकरण के लिए लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संधर्ष किया ।
उन्होंने कहा कि शहर में महिला कांग्रेस ने रसोई गैस,डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम के साथ ही बढ़ती मंहगाई,नोटबंदी को लेकर सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करके सरकार की नाकामियों को उजागर करके जनता की आवाज को उठाया। Bikaner News
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में आज दवाईयां नहीं मिल रही हैं। इसके लिए शासन-प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। रोगियों को मजबूरी में मंहगी दवा बाजार से खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यही हालात निःशुल्क रोग जांच योजना के हैं। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शहर में राशन सामग्री नहीं मिलने की समस्या का समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुचाई गई।
इस योजना में जिला रसद विभाग की मिली भगत के कारण राशन डिपो होल्डर अपनी मनमानी कर रहे थे। सुनीता गौड़ ने इस राज में जननी सुरक्षा योजना पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि योजना में प्रसूताओं को राशि समय पर नहीं मिल रही थी। इस बाबत महिला कांग्रेस ने पीबीएम अस्पताल प्रशासन में प्रदर्शन कर,महिलाओं को राशि दिलाने की पहल की। Bikaner News
महिला कांग्रेस के प्रयासों से ही 4 हजार महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ मिल सका।उन्होंने बताया कि बेसहारा पशुओं का विचरण जैसी जन समस्याओं को लेकर भी हमने आवाज उठाई। नगर निगम और नगर विकास के अधिकारियों की नींद उड़ाकर घेराव,ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन कर समस्याओं के निराकरण के लिए मजबूर किया। उन्हांेने कहा कि निगम की लापरवाही से शहर में अब तक इन पशुओं से हुई दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार के झूठे वादों और वर्तमान में वसुन्धरा सरकार द्वारा लोगों की उपेक्षा के कारण आज राज्य के युवा-महिलाए बेरोजगारी से परेशान है और किसान,व्यापारी,कर्मचारी और अन्य सभी वर्गों में गहरा अविश्वास और निराशा है। लोगों ने सरकार बदलने का मानस बना लिया है। आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
राज्य की मुख्यमंत्री अब 5 वर्ष की नींद से जागकर गौरव यात्रा के नाम पर लोगों के बीच पहंुची है जिसमें सरकार के संसाधनों का बेजा दुरूपयोग हो रहा है। राज्य में हाल ही के उपचुनावों और छात्र संघ चुनावों के नतीजों से साफ जाहिर हो गया है कि जनता अब इस सरकार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा लागू की गई लोक कल्याणकारी योजनाओं और जनहित के कार्यक्रमों को वर्तमान राज्य सरकार पूर्ण शिद्दत के साथ लागू करने में असफल रही है। शहर को पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए अभियान में महिला कांग्रेस ने दो हजार कपड़ों के बैग्स वितरित किए। शहर मंे विभिन्न अवसरों पर गरीब और जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। Bikaner News
इन सबके अलावा जिला शहर महिला कांग्रेस ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी अंजाम दिया है। बाल-विवाह के विरूद्ध जागरूकता,उपभोक्ता चेतना,पल्स पोलियो अभियान, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम,रक्तदान शिविरों के कार्यों में भी शिरकत कर योगदान दिया है। जिले में सर्व समाज की 2800 युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हंे प्रोत्साहन दिया गया है। शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा 27 मई 2018 को जिला स्तरीय महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का सफल आयोजन किया । शक्ति प्रोजेक्ट से भी सैंकड़ों महिलाओं को जोड़ा गया।
शहर की प्रमुख बिजली,जलापूर्ति समस्याओं को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों का घेराव प्रदर्शन कर विरोध जताया और उनके समाधान के लिए चेतावनी देकर समस्या निराकरण के लिए बाध्य किया। इसी प्रकार सीवरेज,नाली,मोहल्ले की साफ-सफाई,रोड लाइट, शराब की अवैधानिक दुकानों को हटवाने में महिला कांगे्रस ने सड़कों पर संघर्ष कर जनता का साथ दिया। महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन भेजा गया। Bikaner News
वर्ष 2013 में कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल की कीमते लगभग 63-64 रूपये लीटर हुआ करती थी जो अब बीजेपी के राज में देश के कई राज्यों में 90 रूपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल जो 49-50 रूपये प्रति लीटर था,वह बढ़कर 70 रूपये से अधिक हो गया है। जबकि 2013 में क्रूड आॅयल की कीमत 107.46 डाॅलर थी,जो अब गिरकर 68.99 डाॅलर हो गई है। एक वर्ष में गैर अनुदानित घरेलू गैस सिलैण्डर की कीमत 754 रूपये से बढ़कर 820 रूपये हो गई है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की महासचिव ज्योति शर्मा, जमना देवी वर्मा,संतोष गुजर,महिला कांग्रेस की ब्लाॅक अध्यक्ष आशा स्वामी,मुमताज शेख व सचिव जशोदा पाण्डूई उपस्थित थीं।