वाणी संगीत व सूफी कलाम की होंगी प्रस्तुतियां

बीकानेर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान पुलिस प्रोजेक्ट ”ताना-बाना” को अमलीजामा पहनाने के लिए लोकायन एवं राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान तथा नगर विकास न्यास, बीकानेर, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के सहयोग से वाणी सूफी कलाम प्रधान संगीतमय कार्यक्रम राजस्थान कबीर यात्रा-2018 का आगाज बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच पर 02 अक्टूबर सायं 06 बजे किया जाएगा। एयू बैंक, संत दुलाराम कुलरिया ट्रस्ट, श्रीसीमेन्ट, जे.एस.डब्ल्यू सहयोगी भूमिका में है। लोकायन बीकानेर के संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार इतिहासकार कृष्ण चन्द्र शर्मा ने बताया कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए यदि कोई सर्वश्रेष्ठ दिवस है तो वो है महात्मा गांधी की जयंती दिवस। राजस्थान कबीर यात्रा-2018 में संत कबीर, रहीम, संत गोरखनाथ सहित अनेक सूफी वाणी को प्रदेश-देश के कलाकार प्रस्तुत करेंगे।


राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपालसिंह चौहान ने बताया कि कबीया यात्रा के कार्यक्रम की शुरूआत वर्ष 2012 में की थी। उसके बाद वर्ष 2016 तथा 2017 में भी कबीर यात्रा आयोजित हुई। वर्ष 2018 में आरम्भ हो रही यह राजस्थान कबीर का चौथा संस्करण है। गांधी जयंती के मौके पर आयोजित इस भक्ति प्रधान कार्यक्रम में लोक वाणी, संत वाणी के सतरंगी रंग दिखायी देंगे। राजस्थान कबीर यात्रा-2018 के सहयोगी आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि रवीन्द्र रंगमंच पर 02 अक्टूबर को प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में गवरा देवी (बीकानेर), सकूर खान (जैसलमेर), मीर बस्सु बरकत खान (पुगल), मदन गोपाल सिंह एवं चार यार (दिल्ली), कालूराम बामणिया (मालवा म.प्र.), मधु सूदन बाउल (पश्चिम बंगाल) वाणी गायिकी व सूफियाना कलाम प्रस्तुत करेंगे। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान परिसर में 03 अक्टूबर को प्रात: 08:00 बजे वाणी सत्संग का आयोजन होगा जिसमें वाणी परम्परा के गायक कलाकार भक्ति रचनाएं लेकर श्रोताओं से रूबरू होंगे। सत्संग पश्चात राजस्थान कबीर यात्रा का समस्त कलाकारों एवं यात्रियों के साथ बीकानेर से बाप गांव प्रस्थान होगा।(PB)