बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रप्रेम व आपसी सौहार्द्र के संदेशो को समर्पित दिल में पैठती हिन्दी व उर्दू भाषा की शायरी व गजलों के मुशायरे का आयोजन टी. एम. ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। यह मुशायर 2 अक्टूबर को सायं 7:15 बजे प्रारम्भ होगा। जिसमें देश के ख्यातनाम शायर प्रोफेसर बसीम बरेलवी, ताहिर फराज, मुमताज नसीम, मंगल नसीम व दिनेष रघुवंशी बीकानेर पधार रहें हैं। इस मुशायरे में बीकानेर के प्रसिद्ध शायर व कवि डॉ. मोहम्मद हुसैन, गुलाम महय्युद्यीन माहिर, इरफान नोमानी एवं राजेन्द्र स्वर्णकार आदि की मनभावन व प्रभावक प्रस्तुतियां भी होगी।
छोटी काशाी के नाम से प्रख्यात बीकानेर सदा से साम्प्रदायिक सौहार्द्र के लिए गंगा जामुनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध रहा है। यहां साहित्य व कला की दृष्टि से निरन्तर गतिविधियां जारी रहती है। विरासत संवर्द्धन संस्थान के तत्वावधान में महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर लगातार दूसरे वर्ष इस प्रकार के मुशायरे का आयोजन हो रहा है। पिछले वर्ष भी गांधी जयन्ती के अवसर पर संस्थान द्वारा मुशायरे का आयोजन किया गया था, जिसे बीकानेर के संगीत व कलाप्रेमियों ने बहुत पसन्द किया था। उसकी अपार सफलता की अनुभूति से अभिभूत होकर इस गतिविधि को निरन्तर जारी रखने की मंशा बनी है। संस्थान की गतिविधियों में निरन्तर विस्तार व आयोजनों में रूचि रखने वाले अनेक कलासाधक भी निरन्तर इससे जुड़ रहे हैं।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री कामेश्वरप्रसाद सहल, भैरवप्रसाद कत्थक, सम्पतलाल दूगड़,, पुखराज शर्मा, जतनलाल दूगड़, हेमन्त डागा के साथ ही डॉ. मौहम्मद हुसैन, नीलम जैन, कन्हैयालाल बोथरा, लूणकरण छाजेड़, सोहन चैधरी, इन्द्रचन्द कोचर, मोहनलाल सुराना आदि कई सक्रिय कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस आयोजन में कलाप्रेमियों के साथ ही बीकानेर के उद्योग, व्यापार, प्रशासन से जुड़े व सामाजिक सरोकार रखने वाले एवं जन प्रतिनिधित्व करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।(PB)