पुष्कर।(अनिल सर) तीर्थ नगरी पुष्कर मे पहली बार एक दिन शहीदों के नाम के तहत आज रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम एवं बदलता पुष्कर के संयुक्त तत्वाधान में शहीदों का श्राद्ध एवं तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे शाम को 6:00 बजे से पारीक भवन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में राज्य के कोने-कोने से विश्व विख्यात कवियों ने भाग लिया। विशाल आयोजन में पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर भारत के ज्ञात अज्ञात शहीदों का श्राध्द एवं तर्पण का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय कवि संगम के पदाधिकारी सहित स्थानीय पुरोहितों इस पुनीत कार्य मे हिस्सा लिया तो वही शाम को 6:00 बजे से पारीक भवन में काव्यांजलि (कवि सम्मेलन) का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के विश्वविख्यात कवि जोगेश्वर गर्ग जालौर ,वरुण चतुर्वेदी भरतपुर ,किशोर पारीक जयपुर, उमेश उत्साही केकड़ी, श्रीमती सुशील शील जयपुर, श्रीकांत पारीक नवलगढ़, श्रेणी दान चारण उदयपुर ,अशोक गोरा श्री गंगानगर, श्रीमती अंकिता पाराशर विजयनगर ,हेमंत चौबे विजय नगर, एवं हेमंत कुमावत अलवर,सहित कई कवि इस भव्य कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया। ।

तीर्थ नगरी पुष्कर में रामलीला की तैयारिया शुरू

पुष्कर तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाएगा पुष्कर के ब्रह्म चौक और वराह घाट चौक पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है आज वराह घाट चौक पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बल्ली पूजन करके रामलीला की तैयारीयो का शुभारंभ किया इस अवसर पर पार्षद शिवस्वरूप महर्षि जयनारायण दगदी सुरेंद्र राजोरिया कमल उर्फ जैकी पाराशर श्री कुमार विजय डोळ्या मौसम शर्मा शशिकांत शर्मा टी नारायण अरुण राजोरिया नवीन महर्षि योगेश गौतम सत्य प्रकाश कैलाश रेनबो सुनील चिंकू रवि अमित पवन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे पंडित निर्मल गुरु ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बल्ली पूजन करवाया।


भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना पहुंचे धार्मिक नगरी पुष्कर

पुष्कर सरोवर पर की पूजा अर्चना, आगामी चुनावों में भाजपा की वापसी का किया दावा, टिकेट वितरण में विजयी उम्मीदवारों को तर्जी देने की कही बात।(PB)