बीकानेर। जिले में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता के उददेश्य से गुरूवार को मतदान जागरूकता रथ रवाना किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता ने सभी सातों विधानसभाओं के लिए इन रथों को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद््देश्य से ये रथ रवाना किए गए हैं। ये रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर जाएंगे तथा लोगों को मतदान की महता से अवगत करवाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में स्वीप के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत इन रथों को रवाना किया गया है। इन रथों पर एलईडी आदि के माध्यम से मतदान जागरूकता से सम्बंधित फिल्मों का प्रदर्शन किया जएगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के जिंगल्स, पोस्टर, म्यूजिक आदि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रा में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर महिलाओं, युवाओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान से जोडऩे के लिए यह गतिविधि चलाई जा रही है। उन्होंने आमजन से इन रथों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी लेने व अधिकाधिक संख्या में लोकतंत्रा के इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, उपखंड अधिकारी बीकानेर मोनिका बलारा, स्वीप के सहायक प्रभारी राजेन्द्र जोशी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।(PB)