पुष्कर नगर पालिका के सहयोग से रामलीला समिति की तरफ से चल रही ब्रह्म चौक में कल कस्बे में ऐतिहासिक श्री राम बरात निकाली गई शाम को नवरत्न होटल से गाजे बाजे के साथ भगवान राम की बारात निकली जो ब्रह्म चौक मालियों का चौक होली का चौक माहेश्वरी भवन वराह घाट बद्री घाट बारी मोहल्ला होती हुई ब्रह्म चौक संपन्न हुई राम बरात में अजमेर के मशहूर बैंड अपनी स्वर लहरिया बिखरे भगवान राम लक्ष्मण बग्गी में सवार होकर नगर में बारात के लिए निकलें तथा इनके आगे घोड़े घोडिय़ा नृत्य करते हुए चल रही थी इस दौरान स्थानीय दुकानदार कस्बे वासी व विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन राम बारात का जगह-जगह फूलों की वर्षा कर आरती उतार कर स्वागत किया बारात को सफल बनाने में समिति के ठाकुर प्रसाद पाराशर हरि भाई के जी पाराशर बैधनाथ पाराशर अखिलेश पाराशर जितेंद्र पाराशर रूपचंद पाराशर राज कुमार पाराशर जय कुमार रेशु हेमंत रायता बजरंग पाराशर ईश्वर पिंटू पाराशर पूनमचंद पाराशर कन्हैया लाल पाराशर दामोदर भोमिया कालू भाई लखन पाराशर प्रमोद पाराशर सुरेंद्र कालू पाराशर दीपक पाराशर गिरिराज अदाली अंकित पाराशर गौतम पाराशर मोंटू श्रीमाली भानु पाराशर रमाकांत पाराशर आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

रावण की धमाकेदार एंट्री कल रात्रि में हुआ रामलीला में सबके चहते ओरअपनी शानदार कलाकारी से सभी के दिलो में जगह बना चुके अखिलेश पाराशर ने एक बार फिर रावण की शानदार भूमिका निभाते हुए सभी का दिल जीत लिया और रात्रि में धमाकेदार एन्ट्री कर खूब तालियां बटोरी खुली जीप में तलवार लहराता हुआ रावण अपनी सेना के साथ मंच पर पहुंचे ओर शानदार अदाकारी करके खूब तालिया बटोरी ओर अपनी दमदार आवाज से पूरे ब्रह्म चोक को गुंजा दिया।
भगवान राम को वनवास रामलीला में आज रात्रि में केकयी कोप केवट प्रसंग श्रवण कुमार की कथा के साथ राम को वनवास होगा राम की भूमिका में जितेंद्र पाराशर लक्ष्मण की भूमिका में गौरव पाराशर सीता की भूमिका में बजरंग पाराशर दशरथ की भूमिका में रमाकांत पाराशर सहित ठाकुर प्रसाद पाराशर केजी सर दामोदर सर धनंजय पाराशर पूनम चन्द पाराशर राहुल पाराशर भानु पाराशर सहित कई स्थानीय कलाकार अपनी शानदार कलाकारी का परिचय देकर लोगो को दिलो में अपनी अनूठी छाप छोड़ रहे है।

सोशल मीडिया और जिला कलेक्टर के आदेश का हुआ असर

पुष्कर। अस्पताल के अंदर लगे पर्ची काउंटर में भारी भीड़ के देखते हुए अवस्था फैलने की खबर सोशल मीडिया में कई बार लगने के बाद कुछ दिन पूर्व जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने अस्पताल का निरीक्षण कर तुरंत प्रभाव से पर्ची काउंटर को बाहर लगाने के आदेश दिया उसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत प्रभाव से पर्ची काउंटर को बाहर बनाया जिसका आज शुभारंभ किया गया पर्ची काउंटर बाहर होने से लोगों को काफी राहत मिली तथा अस्पताल के अंदर आने जाने में अब आसानी हो गई तथा भीड़ भी कम नजर आने लग गई पर्ची काउंटर बाहर लगने से मरीजों को काफी राहत प्रदान हुई।

यज्ञ घाट बालाजी के भव्य सुंदरकांड का पाठ

पुष्कर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम मित्र मंडल एवं सिद्धेश्वर भक्त मंडल के तत्वाधान में आज दोपहर को 3:00 बजे से यज्ञ घाट बालाजी के भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्कर के सुप्रसिद्ध भजन गायक गिरी पाराशर दीनदयाल पाराशर पुरुषोत्तम पाराशर कालू पाराशर और विनोद पाराशर संगीतमय में सुंदरकांड की प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर यज्ञ घाट बालाजी की भव्य सजावट की गई।।

आचार संहिता के बाद प्रशासन हुआ लापरवाह

पुष्कर। दिन- बे-दिन पीने के पानी के लिए लोगों को मोहताज होना पड़ रहा है तथा आए दिन धरना प्रदर्शन के बावजूद भी पीने के पानी की व्यवस्था में सुधार की बजाय और उल्टी बिगड़ती जा रही है तथा कई इलाकों में 7से 8 दिनों से पानी नही आने से लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने पड़ रही है यही नहीं स्नान के लिए भी लोगों को अन्य स्थानों पर जाना पड़ रहा है पुष्कर में पीने की पानी की विकट समस्या के बावजूद भी जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है तो वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों के फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं आचार संहिता लगने के बावजूद प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी अब अपनी मनमानी पर उतर चुके है तथा लोगो की समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है प जिसके चलते लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है।(PB)